IND vs SA, 1st test: ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की वापसी, साउथ अफ्रीका का स्टार गेंदबाज बाहर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND vs SA, 1st test: साउथ अफ्रीका ने भारत के ख‍िलाफ कोलकाता टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. कगिसो रबाडा चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और टेम्बा बावुमा

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में पहला टेस्ट.

साउथ अफ्रीका ने चुनी बैटिंग

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का शुक्रवार को  आगाज हो गया है. सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है, जहां टॉस साउथ अफ्रीका ने  जीता और कप्तान टेंबा बवुमा ने बैटिंग चुनी. कगिसो रबाड़ा रिब इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को मौका दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय स्पिनर को मिली क‍प्तानी

भारतीय टीम चार स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी.  ऋषभ पंत नीतीश कुमार रेड्डी की जगह आए. अक्षर पटेल की भी वापसी हुई है. 

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बवुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (डब्ल्यू), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज

तेज गेंदबाज़ों के लिए मददगार पिच

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उम्मीद है कि मैं सिर्फ WTC फाइनल में ही टॉस जीतूंगा. पिच तेज गेंदबाज़ों के लिए मददगार लग रही है. ड्रेसिंग रूम कमाल का है. यह टेस्ट टीम जोरदार खेल दिखाने के लिए बेताब है. ये दोनों घरेलू सीरीज बहुत अहम हैं. पहले एक-दो दिन पिच अच्छी रहेगी, फिर टर्न आएगा. 


हेड टू हेड रिकॉर्ड


साउथ अफ्रीका ने 2010 के बाद से भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है और विश्व टेस्ट चैंपियन को उम्मीद होगी कि वह इस बार हार के इस सिलसिल को तोड़ सके. भारत और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अभी तक कुल 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने  16 तो साउथ अफ्रीका ने 18 टेस्ट जीते. जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे. वहीं भारत में दोनों के बीच कुल 19 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 11 में जीत हासिल की. वहीं साउथ अफ्रीका ने पांच मुकाबले जीते. तीन टेस्ट ड्रॉ रहे. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share