साउथ अफ्रीका ने टेंबा बवुमा की फिफ्टी की बदौलत कोलकाता टेस्ट में जीत के लिए भारत के सामने 124 रन का लक्ष्य रखा है. सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को 153 रन पर समेट दिया. 93/7 से आगे खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन की शुरुआत की और अपनी बढ़त को आगे बढ़ाया. साउथ अफ्रीका के बवुमा ने तीसरे दिन कप्तानी पारी खेली. उनके अर्धशतक और कॉर्बिन बॉश के योगदान की मदद से प्रोटियाज ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स की बिगड़ती पिच पर 124 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट से बाहर, BCCI ने भारतीय कप्तान की चोट पर दी बड़ी अपडेट
बावुमा और बॉश ने तीसरे दिन काफी संभलते हुए पारी आगे बढ़ाई. बॉश ने स्पिनरों के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल किया. उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर छक्का लगाकर साउथ अफ्रीका के स्कोर 100 के पार पहुंचाया. बुमराह ने 48वें ओवर में बॉश को आउट कर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई. वह 37 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने कप्तान के साथ 44 रनों की साझेदारी की.
बवुमा का अर्धशतक
बुमराह के अगले ओवर में बवुमा ने 122 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टेस्ट मैचों में उनका 26वां अर्धशतक था. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद मोहम्मद सिराज अटैक पर आए. उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने में ज़्यादा समय नहीं लगाया. उन्होंने पहले तो साइमन हार्मर को बोल्ड किया. फिर केशव महाराज एलबीडब्ल्यू आउट किया. साउथ अफ्रीका 54 ओवर में 153 रन पर आउट हो गई. बवुमा 136 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 159 रन पर ढेर कर दिया था. हालांकि भारतीय बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए और भारतीय टीम अपनी पहली पारी 189 रन ही बनाकर 30 रन की मामूली बढ़त ही हासिल कर पाई. भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 39 रन केएल राहुल ने बनाए थे. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में जडेजा ने चार विकेट, कुलदीप यादव और सिराज ने दो दो विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली.
भारतीय कोच पिच जल्दी खराब होने से हैरान तो साउथ अफ्रीकी स्पिनर ने उड़ाया मजाक
ADVERTISEMENT










