IND vs SA: साउथ अफ्रीका को झटका, खूंखार गेंदबाज गुवाहाटी टेस्ट से बाहर, कप्तान ने लगाई मुहर

 साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा कहा कि मेडिकल टीम रबाडा की फिटनेस को खतरे में नहीं डालना चाहती, खासकर तब जब उनकी रिकवरी अभी भी अधूरी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

साउथ अफ्रीका की टीम

Story Highlights:

कगिसो रबाडा को ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लगी थी.

रबाडा की फिटनेस को खतरे में नहीं डालना चाहते कप्तान बवुमा

भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. वह ट्रेनिंग सेशन के दौरान पसलियों में चोट लगने के कारण कोलकाता में पहला टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे. वह शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे मैच के लिए पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. मैच से एक दिन पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने रबाडा के बाहर होने की पुष्टि की.

टेस्ट के बीच भूकंप ने मचाई अफरा-तफरी, ड्रेसिंग रूम से बाहर भागे ख‍िलाड़ी

उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम रबाडा की फिटनेस को खतरे में नहीं डालना चाहती, खासकर तब जब उनकी रिकवरी अभी भी अधूरी है. बवुमा ने कहा कि वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उन्हें ठीक होने के लिए और समय चाहिए. रबाडा की गैरमौजूदगी में मेहमान टीम को एक और स्ट्रेटेजिक बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ेगा. साउथ अफ्रीका की टीम उनके बिना सीरीज के पहले मैच में 30 रन से जीत हासिल कर चुकी है.

दो दिन बल्लेबाजों को मदद

बवुमा ने बरसापारा स्टेडियम में गुवाहाटी के विकेट लेकर भी बात की. गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिच वैसी ही थी जैसी आमतौर पर सबकॉन्टिनेंट में पाई जाती है, जो पहले दो दिन बल्लेबाजों की और बाद में स्पिनरों की मददगार होगी. उन्होंने कहा कि यह विकेट ताजा है और कोलकाता की पिच की तुलना में स्थिर होगी. हम सुबह इसका मुआयना करके कगिसो के विकल्प पर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि यह सबकॉन्टिनेंट की पिचों की तरह है जिस पर पहले दो दिन बल्लेबाजों को और फिर स्पिनरों को मदद मिलने वाली है.

पंत करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

साउथ अफ्रीका की तरह भारतीय टीम की चोट से जूझ रही है. कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्मानी करेंगे और उनकी नजर टीम को सीरीज हार से बचाने की होगी, क्योंकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज भारत टीम 0-1 से पीछे है.

स्मृति ने पलाश के साथ की सगाई, जहां भारत ने जीता वर्ल्ड कप, वहीं पहनी अंगूठी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share