IND vs SA: भारत के खिलाफ इतिहास में 5वीं बार 500 से ज्यादा की बढ़त, गुवाहाटी टेस्ट में मिला 549 रन का मुश्क‍िल लक्ष्य, साउथ अफ्रीका ने 260/5 के स्कोर पर घोष‍ित की दूसरी पारी

IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5वीं बार किसी टीम ने भारत के खिलाफ 500 से ज्यादा रन की बढ़त हासिल की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रिस्टन स्टब्स

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट पर 260 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोष‍ित की.

भारत को साउथ अफ्रीका ने 549 रन का लक्ष्य दिया.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट जीतने के लिए भारत के सामने 549 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है. सीरीज के दूसरे और आख‍िरी टेस्ट के चौथे दिन के तीसरे सेशन में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 260 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की और इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5वीं बार किसी टीम ने भारत के खिलाफ 500 से ज्यादा रन की बढ़त हासिल की. जबकि 2006 कराची टेस्ट में पाकिस्तान के बाद यह पहली बार है. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में ट्रिस्टन स्टब्स ने 94 रन, टॉनी डी जॉर्जी ने 49 रन बनाए.

IND vs SA: भारत को गुवाहाटी टेस्ट में मिला 549 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य

साउथ अफ्रीका की बढ़त

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाने के बाद भारत की पहली पारी को 201 रन पर समेट दिया और 288 रन की बढ़त हासिल की. इसके बाद मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने 260 रन और बनाकर अपनी बढ़त को बढ़ा दिया. साउथ अफ्रीका ने 26/0 से आगे खेलते हुए चौथे दिन के खेल की शुरुआत की. रयान रिकेल्टन और एडन मार्करम की ओपनिंग जोड़ी के बीच 59 रन की पार्टनरश‍िप हुई. रवींद्र जडेजा ने रिकेल्टन को सिराज के हाथों कैच आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया. वो 35 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जडेजा ने मार्करम की पारी को 29 रन पर रोक दिया. फिर वाशिंगटन सुंदर ने कप्तान टेंबा बवुमा को तीन पर आउट करके साउथ अफ्रीका को 77 रन पर तीन झटके दे दिए.

स्टब्स और जॉर्जी के बीच पार्टनरशिप

इसके बाद स्टब्स और जॉर्जी ने करीब 100 रन की‌‌‌ पार्टनरशिप की और स्कोर को 77 रन से 178 रन तक पहुंचा दिया. जॉर्जी को जडेजा ने एलबीडब्लयू आउट किया. वह 49 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद स्टब्स को वियान मुल्डर का साथ मिला. 79वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टब्स को जडेजा ने बोल्ड कर दिया और इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी घोष‍ित कर दी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share