भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने आलोचनाओं से घिरे भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का समर्थन करते हुए कहा है कि घरेलू टेस्ट मैचों में टीम के हालिया खराब प्रदर्शन के लिए सहयोगी स्टाफ को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि खिलाड़ियों को नतीजों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. पिछले साल न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर बुरी तरह हारने के बाद भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी एक और निराशाजनक परिणाम की ओर बढ़ रहा है. दो मैचों की इस सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद भारत के पास अब दूसरे मैच को जीतने की संभावना बेहद कम है.
ADVERTISEMENT
गुवाहाटी में भारत की खराब बल्लेबाजी, 549 रन के लक्ष्य के आगे ओपनर्स आउट
रैना ने पीटीआई से कहा कि गौती भैया (गौतम गंभीर) ने बहुत मेहनत की है और इसमें (टेस्ट टीम की मौजूदा स्थिति) उनकी कोई गलती नहीं है. खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी होगी और अच्छा खेलना होगा. उनके नेतृत्व में हम सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां हमने इस साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और दुबई में एशिया कप जीता था.
खिलाड़ियों को ही बनाने होंगे रन
भारतीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट लीग के जर्सी लॉन्च के मौके पर रैना ने कहा कि रन तो खिलाड़ियों को ही बनाने होंगे.कोच मार्गदर्शन और सलाह ही दे सकता है. रैना ने उन सुझावों को खारिज कर दिया कि घरेलू टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण हेड कोच के रूप में गंभीर का भविष्य खतरे में है.उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अगर कोई समस्या आ रही है, तो उन्हें कोच से इस बारे में बात करना चाहिये. खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कोच की भी सराहना की जाएगी, लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, तो कोच को उसके पद से बर्खास्त नहीं किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मैं गौतम भैया के साथ खेला हूं, उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से प्यार है, उन्हें क्रिकेट से प्यार है, मैंने उनके साथ विश्व कप खेला है और जीता भी है.उन्होंने देश के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और अच्छा प्रदर्शन करना खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है.
कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहुंचे भारत,Video
ADVERTISEMENT










