भारत के खिलाफ 90 रन उड़ाने के बाद क्विंटन डिकॉक का बड़ा खुलासा, बताया- क्यों लिया रिटायरमेंट से यू-टर्न

डिकॉक ने रिटायरमेंट से क्यों यू टर्न लिया इसको लेकर उन्होंने कहा कि, मैं क्रिकेट से थक गया था इसलिए ब्रेक लेना था. अब पूरे जोश में हूं, इसलिए वापसी कर रहा हूं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते क्विंटन डिकॉक

Story Highlights:

क्विंटन डिकॉक ने बड़ा बयान दिया है

डिकॉक ने कहा कि मेरा जोश फिर से लौट आया इसलिए मैंने वापसी

साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी20 में 51 रन से हरा दिया. जीत के हीरो क्विंटन डिकॉक थे जिन्होंने सबसे ज्यादा 90 रन ठोके. डीकॉक ने वनडे रिटायरमेंट से यू टर्न लिया था और भारत के खिलाफ शतक ठोका था. डिकॉक ने एक बड़ी बात कही थी कि, “जो चीज आपके पास है, उसकी कीमत तब पता चलती है जब वह चली जाती है”. यही कारण है की उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. भारत को 51 रनों से हराने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में डी कॉक ने बताया कि वे संन्यास क्यों वापस ले रहे हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने 171 रन की पारी से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत ने ठोके 433 रन

क्या बोले डिकॉक?

डिकॉक ने कहा कि, “संन्यास लेने से पहले मेरा जीत का जोश कम हो रहा था, खासकर दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते समय. लेकिन जब मैं दूर रहा, तो वह जोश फिर से लौट आया.” “मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बहुत थक गया था. इसलिए ब्रेक बहुत जरूरी था. अब जब मैं वापस आया हूं, तो मेरे पास बहुत सारी ताकत है जिसे मैं टीम को दे सकता हूं.”

डिकॉक ने आगे कहा कि, “अब मैं जितना हो सके उतना लंबे समय तक खेलना चाहता हूं. अगर मैं लगातार खेलता रहता तो शायद ऐसा सोच भी नहीं पाता. मैं जल्दी ही क्रिकेट छोड़ देता. लेकिन अब मैं अपना करियर लंबा कर सकता हूं. मैं पहले से ज्यादा फिट महसूस कर रहा हूं और मानसिक रूप से बिल्कुल थका हुआ नहीं हूं.” डिकॉक ने बताया कि दुनिया भर में टी-20 लीग खेलना भी उनकी मदद कर रहा है.

डिकॉक ने बताया कि, “ब्रेक के दौरान मैंने अपने खेल में ज्यादा बदलाव नहीं किए. मैं जानता हूं कि टी-20 क्रिकेट बहुत बदल रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपने पुराने अंदाज में भी अच्छा खेल सकता हूं.” जब उनसे पूछा गया कि क्या वे टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे, तो उन्होंने सीधा और छोटा जवाब दिया. “आप अकेले नहीं हैं जो यह सवाल पूछ रहे हैं. अभी के लिए नहीं. बिल्कुल नहीं.”

10 रन से शतक से चूके डिकॉक

मैच की बात करें तो क्विंटन डिकॉक ने 46 गेंदों पर 90 रन ठोके. इसमें उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए. अंत में डिकॉक रन आउट हो गए. साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट गंवा 213 रन ठोके. इसके जवाब में टीम इंडिया 162 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका ने अंत में 51 रन से मैच जीत लिया.

नीतीश रेड्डी ने 'हैट्रिक' से बरपाया कहर लेकिन फिर भी उनकी टीम को मिली हार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share