भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जो बुधवार को खत्म हो जाएगी. इसके बाद दोनों के बीच 30 नवंबर से छह दिसंबर के बीच तीन वनडे मैचों सीरीज खेली जाएगी और फिर 9 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज से पहले भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट आई है. पंड्या सितंबर 2025 के बाद से मैदान से बाहर है. एशिया कप के दौरान लगी चोट ने उन्हें मैदान से दूर कर दिया, मगर अब वो मैदान पर वापसी के तैयार हैं.
ADVERTISEMENT
ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल का किया ऐलान, इस दिन भारत-पाक का मुकाबला
ज्यादा मैच खेलने की उम्मीद
26 नवंबर बुधवार से BCCI के T20 इवेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का 18वां एडिशन शुरू होने वाला है. इस ट्रॉफी को जीतने के लिए 38 टीमें 141 मैचों में आमने-सामने होगी और इसके लिए पंड्या को बड़ौदा के स्क्वॉड में शामिल किया गया है, जिससे टीम को मजबूती मिली हैं, क्योंकि पंड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ज़्यादातर मैच खेलने वाले हैं. यानी वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं. PTI की रिपोर्ट के अनुसार बड़ौदा के हेड कोच का कहना है कि पंड्या अभी तो टी से नहीं जुड़े, मगर उनके ज्यादा मैच खेलने की उम्मीद है. कोच ने कहा कि वह अभी टीम में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह ज़्यादातर मैच खेलेंगे. उनकी मौजूदगी से टीम को हमेशा बड़ा बूस्ट मिलता है.
टीम में जगह की दावेदारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का अभी तक चयन नहीं हुआ है और मैच फिटनेस हासिल करने के बाद पंड्या भी रेस में हैं. हालांकि उन्हें मैच के लिए अपनी तैयारी साबित करनी होगी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इसके लिए उनके पास एक अच्छा मौका है. ताकि वह दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सके.मैनेजमेंट भी आने वाले T20 वर्ल्ड कप की वजह से जल्द से जल्द उनके पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद कर रहा होगा. टी20 वर्ल्ड कप अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में फरवरी में खेला जाएगा.
बंगाल के खिलाफ अभियान का आगाज
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की बात करें तो बड़ौदा की टीम बुधवार को बंगाल के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. हालांकि यह साफ नहीं है कि पंड्या पहले मैच से सिलेक्शन के लिए अवेलेबल होंगे या नहीं.
इस टीम के खिलाफ साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलना चाहते हैं सूर्यकुमार
ADVERTISEMENT










