IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज कोलकाता के मैदान से होना है. इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीकी टीम को भी दमदार बताया. सिराज का मानना है कि उन्होंने पाकिस्तान को उसके घर में सीरीज नहीं जीतने दिया तो हमें अब आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरना होगा.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद सिराज ने क्या कहा ?
सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जियो हॉटस्टार से बातचीत में कहा,
ये सीरीज़ नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल के लिए बेहद अहम है, क्योंकि साउथ अफ्रीका गत विजेता है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर में 1-1 से सीरीज को ड्रॉ खेला, लेकिन हम अपनी अच्छी फॉर्म से आश्वस्त हैं, हमने सकारात्मक माहौल बनाया, इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल की.
सिराज ने आगे गेंदबाजी को लेकर कहा,
निजी तौर पर, मैं अच्छी लय के साथ गेंदबाजी कर रहा हूं और इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करना चाहता हूं. मजबूत टीमों का सामना करने से सुधार किस एरिया में करना है उसे पता करने में मदद मिलती है, और मैं इस चुनौती के लिए वाकई उत्साहित हूं.
सिराज का टेस्ट करियर
मोहम्मद सिराज की बात करें तो वह भारत के लिए अभी तक 43 टेस्ट मचों में 133 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा 47 वनडे में उनके नाम 73 तो 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय में इस गेंदबाज के नाम 14 विकेट दर्ज हैं.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का कब होगा आगाज ?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के मैदान में शुरू होगा. जबकि इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के मैदान में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
साई की जगह किसे नंबर-3 पर खेलते देखना चाहते हैं सौरव गांगुली, खुद बताया नाम
'600-700 रन रोहित ने कभी नहीं बनाए', हिटमैन को लेकर कैफ ने क्यों कहा ऐसा ?
ADVERTISEMENT










