IND vs SA: साउथ अफ्रीका से धर्मशाला में नहीं जीता भारत, इस मैदान पर रनचेज़ करने वालों की होती मौज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2015 में धर्मशाला में टी20 मुकाबला खेला गया था. तब प्रोटीयाज टीम ने दो गेंद बाकी रहते 200 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था. वह धर्मशाला का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भी था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ind vs sa

Story Highlights:

भारतीय टीम ने धर्मशाला में अपने पिछले दो टी20 मैच जीते हैं.

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में अभी तक तीन ही टी20 खेले हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. पांच मैच की टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर है. पहला मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में हार गई. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में अभी तक भारत को साउथ अफ्रीका पर जीत नहीं मिली. दोनों के बीच यहां एक ही मुकाबला हुआ है जिसमें फैसला प्रोटीयाज टीम के पक्ष में गया था. 14 दिसंबर के मुकाबले से जान लेते हैं कि धर्मशाला का मैदान पर टी20 के क्या रिकॉर्ड हैं.

AUS vs ENG: इंग्लिश टीम के सिक्योरिटी स्टाफ की कैमरा ऑपरेटर से झड़प, देखिए Video

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 अक्तूबर 2015 को धर्मशाला में टी20 मुकाबला खेला गया था. यह इस मैदान पर भी पहला टी20 इंटरनेशनल मैच था. इसमें साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को सात विकेट से हराया था. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया. रोहित शर्मा ने शतक लगाया और 66 गेंद में 106 रन की पारी खेली थी. विराट कोहली ने 27 गेंद में 43 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका ने जेपी ड्युमिनी के 68, एबी डिविलियर्स के 51 और हाशिम अमला के 36 रन से दो गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया.

धर्मशाला में रन चेज करने वालों की है मौज

 

साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीता था और धर्मशाला में रन चेज करने वाली टीमों की मौज रहती है. यहां पर अभी तक रात में पांच मैच हुए जिनमें से चार में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली. इनमें साउथ अफ्रीका के अलावा ओमान ने आयरलैंड को 2 विकेट, भारत ने श्रीलंका को सात विकेट व छह विकेट से हराया. बांग्लादेश ने 2016 में ओमान के सामने लक्ष्य का बचाव किया था.

धर्मशाला में क्या है सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड

 

धर्मशाला में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है. उसने 2015 में भारत के सामने तीन विकेट पर 200 रन बनाए थे. यह इकलौता मौका है जब कोई टीम 200 के स्कोर तक पहुंची है. उसके बाद भारत 199 और 186 का नाम आता है. धर्मशाला में सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम है. उसने सात विकेट पर 47 रन बनाए.

रणजी में 73 और SMAT में 15 विकेट, इस बॉलर की IPL Auction में लगेगी लॉटरी!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share