IND vs SA: नंबर तीन के लिए तैयारी, 15 मिनट तक स्पेशल बॉलिंग प्रैक्टिस, शुभमन गिल से लेकर जसप्रीत बुमराह तक, कोलकाता में पहले प्रैक्टिस सेशन में किसने क्या किया?

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता टेस्ट से पहले प्रैक्‍टिस सेशन में करीब 15 मिनट गेंदबाजी की. वहीं शुभमन गिल 90 मिनट नेट्स में रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 से 18 नवंबर के बीच पहला टेस्ट .

शुभमन गिल ने नेट्स में 90 मिनट बिताए .

IND vs SA: टीम इंडिया 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी.सीरीज का पहला मुकाबला ईडन  गार्डंस में खेला जाएगा.इस मुकाबले की टीम ने जोरों से तैयारी शुरू कर दी है.साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना अभ्यास सत्र शुरू किया. शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑप्शनल सेशन में हिस्सा लिया. 

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दो धुरंधर चोटिल, एक ही मैच में लगी चोट

शुभमन गिल ने व्हाइट बॉल के बाद रेड बॉल क्रिकेट में खुद को ढालने के लिए नेट्स में लगभग 90 मिनट बिताए. पीटीआई के अनुसार बल्लेबाजी से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और सहायक कोच सीतांशु कोटक ने हाईकोर्ट छोर के पास उनसे बात की. इसके बाद गिल स्लिप-कैचिंग अभ्यास में शामिल हुए और बाद में यशस्वी जायसवाल के साथ नेट्स में बल्लेबाजी की.गिल ने पहले स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी की. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर का सामना किया और कई बार स्वीप के साथ मैदान पर शॉट खेले.  इसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाजों का सामना किया. नीतीश कुमार रेड्डी और कुछ लोकल गेंदबाजों खेले. एक सहयोगी स्टाफ सदस्य ने अधिक उछाल और गति देने के लिए हाई रिलीज पॉइंट से थ्रोडाउन के लिए एक साइडआर्म का इस्तेमाल किया. 

सुदर्शन की नंबर तीन के लिए तैयारी 

राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए 67 और 156 रन की पारी खेलने वाले जायसवाल ने भी सेंट्रल विकेट पर लंबा समय बिताया. उन्होंने मोर्केल और थ्रोडाउन का सामना किया और ड्राइव और पुल खेले. साई सुदर्शन ने भी लंबे समय तक बल्लेबाजी की.  उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए दो अनऑफिश‍ियल टेस्ट मैचों में 84 रन बनाए. टीम मैनेजमेंट उन्हें नंबर 3 पर आजमाना जारी रखे हुए है. हालांकि टेस्ट मैचों में वह अभी तक अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. उन्होंने अब तक केवल मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 61 और घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 87 रन बनाए हैं. 

बुमराह ने 15 मिनट की गेंदबाजी 


तेज गेंदबाजों में केवल जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की. उन्होंने अपना वकलोड हल्का रखा. लगभग 15 मिनट तक दो स्टंप पर गेंदबाजी की और ऑफ स्टंप को टार्गेट किया. रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलकर भारत आई साउथ अफ्रीका ने भी  मंगलवार को अभ्यास किया. साउथ अफ्रीका ने खेलने पर काम किया और भारतीय टीम का मुकाबला करने की योजनाओं पर भी काम किया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share