ईडन गार्डन्स के मैदान पर 124 रन के लक्ष्य का पीछा कर पाने वाली टीम इंडिया अब दूसरे चैलेंज के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के मैदान पर दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है जिसमें टीम इंडिया साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत पहले बैटिंग बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम अपने रेगुलर कप्तान शुभमन गिल के बिना खेल रही है. गिल को ईडन गार्डन टेस्ट में गर्दन में चोट लगी थी जिसके चलते उन्हें पहले पारी में ही बैटिंग से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद वो भी वो दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाएगा. ऐसे में ऋषभ पंत को गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. भारत ने दो बदलाव किए हैं. शुभमन गिल की जगह नीतीश रेड्डी आए हैं जबकि अक्षर पटेल की जगह साई सुदर्शन आए हैं.
ADVERTISEMENT
भारत ने सुपर ओवर में वैभव सूर्यवंशी से क्यों नहीं कराई बैटिंग, कप्तान का खुलासा
गुवाहाटी में पहली बार खेला जा रहा है टेस्ट
बता दें कि गुवाहाटी के मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऐसे में खिलाड़ियों और फैंस के लिए ये मैच स्पेशल होने वाला है. क्योंकि लंच से पहले इस मैच में टी ब्रेक होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि गुवाहाटी में इस समय जल्दी शाम हो जाती है. इसलिए यहां पर 9 बजे मैच की शुरुआत हो रही है.
साउथ अफ्रीका की टीम बैकफुट पर नहीं हटना चाहेगी. टीम ने कोलकाता में भारत को 30 रन से हराया था. ऐसे में टेंबा बवुमा एंड कंपनी इस टेस्ट को जीत इतिहास को बदलना चाहेगी. अब तक अफ्रीकी टीम ने साल 2000 से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. वहीं गंभीर एंड कंपनी पर दबाव है.
क्या बोले दोनों कप्तान?
पंत: ये निश्चित रूप से गर्व की बात है. एक क्रिकेटर के रूप में आप हमेशा अपने देश की कप्तानी करने की इच्छा रखते हैं. मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया. मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा था, लेकिन जब मौका मिला तो दोनों हाथों से इसे पकड़ा और टीम के लिए सबसे अच्छा करने की कोशिश की. टीम का माहौल बहुत अच्छा है. हम खुद पर ध्यान दे रहे हैं. टीम के रूप में जिन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है, उन पर काम कर रहे हैं और हर पल एकजुट होकर लड़ रहे हैं. हमें लगता है कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है. लेकिन पहले गेंदबाजी करना भी कोई बुरी बात नहीं है. शुभमन धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. वो मैच खेलने के लिए बहुत उत्सुक था, लेकिन शरीर ने साथ नहीं दिया. वो और मजबूत होकर वापस आएगा. शुभमन की जगह नितीश रेड्डी आ रहे हैं और अक्षर की जगह साईं सुधर्शन आ रहे हैं.
बवुमा: हमें नई शुरुआत करनी है. आज नया दिन है. सभी खिलाड़ी इसके लिए उत्साहित हैं. विकेट पहले से काफी बेहतर लग रहा है. बेसिक चीजें वही रहेंगी. पहले बल्लेबाजी करेंगे, बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे और फिर वहीं से मैच को आगे बढ़ाएंगे. (पिच के बारे में) घास ज्यादा एकसमान है, कोई दरारें नहीं हैं. पहले दो दिन अच्छा व्यवहार करने की उम्मीद है. हम बहुत उत्साहित हैं, हमें पता है कि भारतीय दर्शक हमेशा पूरा साथ देते हैं और अपना रोल निभाते हैं. इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है, क्योंकि ये पहला टेस्ट मैच है. उम्मीद है कि ऐतिहासिक पल हमारे पक्ष में भी बनते रहें. एक बदलाव है. मुथुसामी टीम में आए हैं और बॉश बाहर हो गए हैं.
हेड टू हेड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक इतिहास में 45 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टक्कर कांटे की रही है. दक्षिण अफ्रीका ने 19 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को मात दी है, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 16 टेस्ट मैचों में हराया है. वहीं, 10 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बवुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेट कीपर), मार्को यानसेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज
इंडिया (प्लेइंग XI): केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीकी टीम में आया 150 की रफ्तार वाला खूंखार गेंदबाज, गंभीर की बढ़ी टेंशन!
ADVERTISEMENT









