IND vs SA: साउथ अफ्रीका को 159 पर ढेर करने के बाद भारत की सतर्क शुरुआत, जायसवाल को गंवाया पर राहुल-सुंदर डटे

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह के पांच विकेटों के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को छोटे स्कोर पर समेट दिया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट हो गए लेकिन केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर डटे हुए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

bumrah

Story Highlights:

जसप्रीत बुुमराह ने 27 रन देकर पांच विकेट लिए.

कगिसो रबाडा चोट की वजह से कोलकाता टेस्ट नहीं खेले.

भारत ने साउथ अफ्रीका पर कोलकाता टेस्ट के पहले दिन शिकंजा कस दिया. उसने जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के दम पर मेहमानों को 159 रन पर समेट दिया. इसके बाद पहले दिन की समाप्ति तक भारत ने एक विकेट पर 37 रन बना लिए. उसने यशस्वी जायसवाल को गंवा दिया लेकिन केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर डटे हुए हैं. भारत अभी 122 रन पीछे है और उसके पास नौ विकेट बचे हैं.

रबाडा के कोलकाता टेस्ट नहीं खेलने की वजह आई सामने, साउथ अफ्रीका की बढ़ी मुसीबत

मुश्किल पिच पर भारत ने संभलकर बैटिंग की. जायसवाल ने शुरू में समय लिया और फिर हाथ खोलने चाहे. उन्होंने तीन चौके लगाए और 12 रन बनाए. लेकिन मार्को यानसन की गेंद पर वे बोल्ड हो गए. इसके बाद राहुल (13) और वाशिंगटन सुंदर (6) ने मिलकर दिन का बाकी खेल निकाल दिया. विकेट से गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है और इस वजह से रन बनाना आसान नहीं है. ऐसे में दूसरे दिन का खेल काफी अहम रहने वाला है. साउथ अफ्रीका के पास साइमन हार्मर, केशव महाराज जैसे दो कमाल के स्पिनर हैं.

साउथ अफ्रीका के ओपनर्स की मेहनत पर फिरा पानी

 

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए शानदार आगाज किया. रयान रिकल्टन और एडन मार्करम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े और ये रन तेजी से आए. लेकिन बुमराह ने अपने दूसरे स्पैल में भारत को लगातार सफलता दिलाई और लगातार दो ओवर्स में दो विकेट लिए. उन्होंने पहले रिकल्टन (23) को बोल्ड किया फिर मार्करम (31) को विकेट के पीछे कैच कराया. इसके बाद साउथ अफ्रीकी पारी ढह गई. उसने 10 विकेट 102 रन में गंवा दिए. 

बुमराह ने 16वीं बार चटकाए 5 विकेट

 

साउथ अफ्रीका के कई बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी हुई लेकिन कोई भी पारी को बड़ा नहीं कर पाया. छह बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया लेकिन कोई भी अर्धशतक नहीं बना सका. बुमराह ने साउथ अफ्रीकी ओपनर्स के अलावा टॉनी डी जॉर्जी (24), साइमन हार्मर (5) और केशव महाराज (0) को आउट किया. उन्होंने 16वीं बार टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो शिकार किए.

IPL 2026: मोहम्मद शमी हैदराबाद से लखनऊ में शामिल! इतने करोड़ रुपये में हुई डील

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share