IND vs SA: भारत ने गेंदबाजों और अभिषेक के बूते साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से पीटा, सीरीज में 2-1 से ली बढ़त

IND vs SA: अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के दो-दो विकेटों के चलते भारत ने साउथ अफ्रीका को 117 के स्कोर पर ढेर कर दिया. इसके बाद भारत ने 25 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ind vs sa t20i

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका के केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके.

एडन मार्करम ने साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 61 रन की पारी खेली.

शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव फिर से बड़ी पारी नहीं खेल सके.

भारत ने गेंदबाजों के जबरदस्त खेल के दम पर साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मुकाबले में सात विकेट से हराया. धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम भारतीय बॉलर्स के आगे टिक नहीं सकी और 20 ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई. उसकी तरफ से कप्तान एडन मार्करम ने सर्वाधिक 61 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा के तूफानी 35 और तिलक वर्मा (26) की पारियों से मैच जीत लिया. शिवम दुबे ने छक्का और चौका लगाकर मैच खत्म किया. पांच टी20 की सीरीज में टीम इंडिया अब 2-1 से आगे है. 

IND vs SA: बुमराह और अक्षर धर्मशाला T20I से क्यों हुए बाहर, सूर्या ने बताई वजह

118 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा ने जोरदार शुरुआत दी. उन्होंने पहली ही गेंद पर लुंगी एनगिडी को छक्का लगाया. पहले ओवर में दो चौके भी आए. इसके बाद अगले ओवर में शुभमन गिल डीआरएस के चलते एलबीडब्ल्यू से बचे. इसके बाद दोनों ओपनर्स ने मिलकर 60 रन की साझेदारी की. अभिषेक तीन चौकों व तीन छक्कों से 35 रन बनाकर आउट हुए. उनके जाने के बाद भारतीय पारी की रफ्तार धीमी हो गई. शुभमन और तिलक खुलकर नहीं खेल पाए. टीम इंडिया के उपकप्तान का फिफ्टी का इंतजार जारी रहा. 28 गेंद में पांच चौकों से 28 रन बनाकर वह चलते बने. मार्को यानसन ने उनका विकेट लिया. 

कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी खराब दौर जारी रहा. उन्होंने दो चौके लगाए लेकिन 11 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. तिलक काफी धीमे खेले. उन्होंने 34 गेंद में 26 रन बनाए.

हर्षित-अर्शदीप के आगे साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर ध्वस्त

 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम का टॉप ऑर्डर अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की स्विंग के आगे घुटने टेक बैठा. रीजा हेंड्रिक्स मैच की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए तो हर्षित ने अगले ओवर में क्विंटन डिकॉक (1) को रवाना किया. हर्षित ने डेवाल्ड ब्रेविस (2) को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर सात रन कर दिया. हार्दिक पंड्या ने ट्रिस्टन स्टब्स (9) को विकेट के पीछे कैच कराया. कॉर्बिन बॉश (4) को शिवम दुबे ने बोल्ड किया. इससे साउथ अफ्रीका की आधी टीम 44 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई.

मार्करम ने ठोकी फिफ्टी

 

मार्करम इस बीच एक तरफ डटे रहे. उन्होंने कुछ तगड़े शॉट्स लगाते हुए फिफ्टी पूरी की. वे 46 गेंद में छह चौकों व दो छक्कों से 61 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा डोनोवान फरेरा (20) और एनरिक नॉर्किया (12) ही ऐसे रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया. भारत की ओर से अर्शदीप, हर्षित, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. चक्रवर्ती और अर्शदीप दोनों काफी इकनॉमिकल भी रहे. 

हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, टी20 में किया कमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share