भारत के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित एक्सीलेंस सेंटर (सीओई) में अभ्यास की जगह साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले मैच अभ्यास के लिए अपने-अपने राज्यों के लिए रणजी ट्रॉफी खेलें. गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है, क्योंकि भारत की टी20 टीम आठ नवंबर को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेगी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 14 नवंबर को कोलकाता में शुरू होगा.
ADVERTISEMENT
'कई साल 8वें और 9वें नंबर पर बैटिंग की, मगर गंभीर...', जडेजा का दर्द आया बाहर
अपने समय का सही तरीके से इस्तेमाल करें खिलाड़ी
वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीत के बाद गंभीर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कभी-कभी यह मुश्किल होता है, लेकिन प्रोफेशनलिज्म इसी को कहते हैं. खिलाड़ियों को अपने दिनों का सर्वश्रेष्ठ तरीके से इस्तेमाल करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि हम जानते हैं कि यहां से वन-डे क्रिकेट, फिर टी20 क्रिकेट और चार दिन बाद फिर टेस्ट मैच खेलना काफी मुश्किल है.
किन प्लेयर्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना ज्यादा जरूरी?
गंभीर ने कहा कि जो खिलाड़ी केवल टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा हैं, मुझे लगता है कि उनके लिए तैयारी करना और घरेलू क्रिकेट खेलना बहुत बहुत अहम है. सीओई में जाकर सिर्फ अपनी स्किल्स पर काम करने के बजाय मुझे लगता है कि जितना ज्यादा वे टेस्ट मैचों के लिए खेलेंगे, वह टीम के लिए उतना ही फायदेमंद होगा.
कौन से खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं?
बल्लेबाज साई सुदर्शन, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, रिजर्व बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और रिजर्व विकेटकीपर नारायण जगदीशन भारतीय टेस्ट टीम के ऐसे खिलाड़ी है जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा रहे हैं. इन खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच खेलने की संभावना है. इसके साथ ही चोट से वापसी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी दिल्ली के दूसरे रणजी मैच में खेलने की संभावना है. प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और केएल राहुल भी ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे.
गंभीर ने राहुल और जुरेल का क्यों दिया उदाहरण?
गंभीर ने राहुल, सुदर्शन, जुरेल और पडिक्कल का उदाहरण देते हु कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ भारत ‘ए’ के लिए खेलकर वेस्ट इंडीज सीरीज की तैयारी की थी. राहुल इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी भारत ‘ए’ के लिए खेले थे.
ADVERTISEMENT