'वहां नहीं होने की चुप्पी...', करुण नायर की टीम इंडिया के गुवाहाटी टेस्ट में बुरे हाल के बीच रहस्यमयी पोस्ट

करुण नायर पिछले घरेलू क्रिकेट सीजन से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें इंग्लैंड दौरे पर चुनने के बाद बाहर कर दिया गया. अभी वे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Karun Nair

India's Karun Nair at Lord's Cricket Ground, London.

Story Highlights:

करुण नायर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2025-26 में कमाल का प्रदर्शन किया.

करुण नायर को इंग्लैंड दौरे के जरिए 7 साल बाद टीम इंडिया में जगह मिली थी.

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के सामने गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी बुरे हाल में है. टीम के बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीकी बॉलिंग के आगे घुटने टेक दिए. मेजबान पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज करुण नायर की एक रहस्यमयी पोस्ट सामने आई. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया और अपने हालात की तरफ संकेत देता मैसेज लिखा है. नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन फिर बाहर कर दिया दिया. वे हाल ही में रणजी ट्रॉफी में खेले थे और शानदार फॉर्म में दिखे थे.

गायकवाड़ के टीम इंडिया में सेलेक्शन से पृथ्वी शॉ की मौज, इस टीम की मिली कप्तानी!

करुण नायर ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा

 

करुण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कुछ हालात ऐसा महसूस कराते हैं जिन्हें आप दिल से जानते हैं... और वहां नहीं होने की खामोशी एक तरह से आपको चुभती है. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले करुण ने यह पोस्ट किस बारे में की यह तो साफ नहीं हो पाया. लेकिन इसके समय और भारतीय टीम के हालात को देखते हुए लगता है कि उन्होंने भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में नहीं होने की तरफ इशारा किया. 

 

करुण नायर ने इंग्लैंड में कैसा खेल दिखाया था

 

करुण को पिछले घरेलू क्रिकेट सीजन में शानदार प्रदर्शन के चलते सात साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया था. फिर इंग्लैंड में नंबर तीन के साथ ही मिडिल ऑर्डर में खिलाया गया. लेकिन वे चार टेस्ट में एक ही अर्धशतक लगा सके. इसकी वजह से जब घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन हुआ तो करुण को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर आगाज तो अच्छा मिला था लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल सके.

करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन किया

 

करुण ने वर्तमान रणजी ट्रॉफी के पांच राउंड के मैचों में कर्नाटक के लिए 100.33 की औसत से 602 रन बनाए हैं. उन्होंने दो शतक व दो अर्धशतक लगाए. इस दौरान 233 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. पिछले सीजन विदर्भ के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 मैच में 40.58 की औसत से 690 रन बनाए थे. 

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ की जीत के बाद लगा झटका, यह खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से भी बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share