पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर ने साउथ अफ्रीका को सलाह दी है कि वे भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को परेशान करें और उनकी भावनाओं का फायदा उठाकर उन्हें शांत रखें. पंत चार महीने के ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.वह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान पैर के अंगूठे में हुए फ्रैक्चर से उबरे हैं.इस स्टार बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो अनऑफिशशियल टेस्ट मैचों में 90 और 65 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया. पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में मार्क बाउचर ने साउथ अफ्रीका को उन्हें रोकने के लिए खास रणनीति सुझाई है.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय स्पिनर को मिली कप्तानी
बाउचर ने पंत की चुनौती को स्वीकार किया और पंत के आक्रामक नेचर का फायदा उठाने और क्रीज पर उनके प्रभाव को बेअसर करने के लिए पूरी तैयारी की अहमियत पर जोर दिया.
भावनाओं का फायदा
बाउचर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि ऋषभ पंत बेहद खतरनाक खिलाड़ी हैं. हमने उन्हें कुछ ही घंटों में मैच बदलते देखा है. साउथ अफ्रीका को यह बात पता होगी और उन्हें उनके खिलाफ अच्छी तैयारी करनी होगी. अगर वे होशियार हैं तो वे उनकी भावनाओं का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही उन्हें यह भी समझना होगा कि वह क्या करना चाहते हैं और कैसे हावी होना चाहते हैं.
पंत को रन बनाने से रोकने की रणनीति
बाउचर ने आगे कहा कि साउथ अफ्रीकी गेंदबाज और फील्डर्स पंत को बाउंड्री फील्डर्स का इस्तेमाल करके और खुलकर रन बनाने की ताकत को सीमित करके उन्हें परेशान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पंत के आक्रामक रवैये पर लगाम लगाने से उनका धैर्य जवाब दे सकता है.
पंत की गति में रुकावट डालने की सलाह
उन्होंने आगे कहा कि ऋषभ पंत को दो-तीन बाउंड्री लगाना और उन्हें रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करवाना रक्षात्मक नहीं है. ऐसा नहीं है कि उन्हें इसकी आदत नहीं है, लेकिन जिस तरह से वह खेलते हैं, वह चाहते हैं कि स्कोरबोर्ड हर समय चलता रहे. आप इसमें थोड़ी रुकावट डाल सकते हैं और उन्हें थोड़ा निराश कर सकते हैं. इसलिए उन्हें उनके साथ ठीक से अभ्यास करने की ज़रूरत है, जो मुझे यकीन है कि उन्होंने शायद पहले ही कर लिया होगा.
पंत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पंत के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने तीन टेस्ट मैचों (छह पारियों) में 37.20 की औसत से 186 रन बनाए हैं. उन्होंने 2022 में केपटाउन में प्रोटियाज के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में शतक लगाया था, जो उनके खिलाफ उनका पहला पचास से अधिक का स्कोर है.
ADVERTISEMENT










