IND vs SA : कोलकाता टेस्ट मैच में टॉस के सिक्के पर होंगे गांधी और मंडेला के चेहरे, जानें स्पेशल प्लान

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में होने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान टॉस के लिए एक स्पेशल सिक्के का इस्तेमाल किया जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Groundsmen preparing the pitch at Eden Gardens ahead of India - South Africa Test Match

भारत-साउथ अफ्रीका मैच के लिए तैयार कोलकाता का मैदान

Story Highlights:

IND vs SA : कोलकाता टेस्ट के लिए बना स्पेशल सिक्का

IND vs SA : टॉस के दौरान उछाला जाएगा ये सिक्का

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच की सीरीज का नाम फ्रीडम ट्रॉफी रखा गया है. ये नाम दोनों देशों के महान नेता महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के नाम पर रखा गया. अब अहिंसा के पुजारी दोनों नेताओं के चेहरे का चित्र कोलकाता टेस्ट मैच के टॉस के सिक्के पर भी होगा. जिसको लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) ने बड़ा प्लान बनाया.

टॉस के सिक्के को लेकर सौरव गांगुली ने क्या कहा ?

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टॉस के सिक्के पर जानकारी देते हुए कहा,

हमने टॉस के लिए एक स्पेशल सिक्का तैयार क्या है. जिसमें एक तरफ गांधी जी का चेहरा तो दूसरी तरफ नेल्सन मंडेला का चेहरा अंकित किया है. ये इन दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि देने का एक अनूठा तरीका है.

कोलकाता की कैसी होगी पिच ?

वहीं कोलकाता टेस्ट मैच की पिच को लेकर वहां के क्यूरेटर ने सुजान मुखर्जी ने कहा,

हमने एक स्पोर्टिंग विकेट तैयार किया है. हेड कोच गौतम गंभीर ने जब विकेट देखा तो वह काफी खुश नजर आये थे. इस विकेट पर तीसरे दिन से स्पिनरों को अधिक मदद मिलने के आसार हैं.

टेस्ट मैच से पहले होगा एक सेपशल कार्यक्रम

कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद कड़ी सुरक्षा रहेगी. कैब और कोलकाता पुलिस ने टीमों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए हैं. कैब टेस्ट मैच से पहले 13 नवंबर को जगमोहन डालमिया स्मृति व्याख्यान का भी आयोजन करेगा, जिसमें सुनील गावस्कर स्पीकर होंगे और दोनों देशों के खिलाड़ी इसमें शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

कोलकाता टेस्ट में कैसा होगा पिच का मिजाज? क्यूरेटर ने गंभीर का नाम लेकर खोला राज

गौतम गंभीर ने विराट- रोहित पर कसा तंज? वनडे सीरीज गंवाने के बाद दिया बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share