NZ vs WI : डफी के ‘पंजे’ में फंसी वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट की जीत से टेस्ट सीरीज पर जमाया कब्जा

NZ vs WI दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज को नौ विकेट से हराकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया. तेज गेंदबाज जैकब डफी की शानदार गेंदबाजी ने वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी में 128 रन पर पूरी टीम को ढेर कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jacob Duffy celebrate the wicket of Roston Chase of the West Indies

वेस्ट इंडीज के सामने विकेट लेने के बाद जैकब डफ़ी

Story Highlights:

NZ vs WI दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने नौ विकेट से जीत दर्ज की

न्यूजीलैंड ने 56 रन का लक्ष्य केवल एक विकेट खोकर हासिल किया

NZ vs WI: वेस्ट इंडीज की टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद, न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज जैकब डफी के दूसरी पारी में लिए गए पंजे (5 विकेट हॉल) की मदद से नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की. इससे वेस्ट इंडीज की टीम दूसरी पारी में केवल 128 रन पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर आसानी से 56 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया. अब 18 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में, अगर न्यूजीलैंड हार भी जाती है तो घर में सीरीज ड्रॉ करा देगी, जबकि हारेगी नहीं.

वेलिंग्टन के मैदान में तीसरे दिन क्या हुआ ?

वेलिंग्टन के मैदान में 10 दिसंबर से खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्ट इंडीज की टीम ने दूसरी पारी में 32 रन पर दो विकेट खोकर खेलना शुरू किया, जबकि वे पहली पारी में न्यूजीलैंड से 41 रन पीछे थे. इसके बाद तीसरे दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया. वेस्ट इंडीज का कोई भी बल्लेबाज तीसरे दिन वेलिंग्टन के मैदान पर टिक नहीं सका. वेस्ट इंडीज के लिए सबसे अधिक 35 रन कावेम हाज ने बनाए. वहीं, उनकी पूरी टीम सिर्फ 128 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए पांच विकेट जैकब डफी ने और तीन विकेट माइकल रे ने झटके.

न्यूजीलैंड को कितने रन का लक्ष्य मिला ?

वेस्ट इंडीज की टीम 128 रन पर ढेर होने के बाद न्यूजीलैंड को जीत के लिए केवल 56 रन का लक्ष्य मिला. इसके जवाब में डेवोन कॉनवे ने नाबाद 28 रन बनाए और केन विलियमसन भी नाबाद 16 रन पर रहे. न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 57 रन बनाकर नौ विकेट से जीत दर्ज की. पहली पारी में वेस्ट इंडीज की टीम 205 रन ही बना सकी थी, जबकि न्यूजीलैंड ने 278 रन बनाकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत की थी.

ये भी पढ़ें :- 

वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार बने भारत की मुसीबत, एक साल से नहीं जड़ सके फिफ्टी

अक्षर पटेल को नंबर तीन पर क्यों भेजा गया? असिस्टेंट कोच ने बताई अंदर की बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share