ADVERTISEMENT
IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला गुवाहाटी के मैदान में जारी है. इस टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीकी कोच शुकरी कॉनराड ने टीम इंडिया को अपमानित करने वाल बयान दिया. जिस पर पार्थिव पटेल भड़क उठे और उनका मानना है कि हो सकता है अब शुकरी कॉनराड माफी मांगते नजर आए.
शुकरी कॉनराड ने क्या कहा था ?
गुवाहाटी टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने भारत को चेज करने के लिए 549 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 27 रन बना दिए थे. जिसके बाद साउथ अफ्रीकी कोच शुकरी कॉनराड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया को अपमानित करते हुए कहा कि हम चाहते थे कि भारतीय टीम मैदान पर ज़्यादा से ज़्यादा समय अपने पैरों पर खड़ी रहे. हम चाहते थे कि वे सच में गिड़गिड़ाएं. हम उनसे कहें, आओ और आज शाम आखिरी दिन है और एक घंटे तक टिके रहो.
पार्थिव पटेल ने क्या कहा ?
शुकरी कॉनराड के इसी बयान पर पार्थिव पटेल ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
साउथ अफ्रीकी कोच को शायद इस बात की अहमियत पता ही ना हो. जब उन्होंने ऐसा कहा तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी. इसमें कोई शक नहीं कि ये बेइज्जती थी. उनको ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं थी. मेरे हिसाब से आज हम शुकरी कॉनराड को माफी मांगते देखेंगे. क्रिकेट के मैदान पर ऐसी चीज़ों की ज़रूरत है. आप लड़ सकते हैं, मेहनत से खेल सकते हैं, लेकिन ऐसी चीज़ों की ज़रूरत नहीं है.
गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी
गुवाहाटी टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के आगे टिक नहीं सकी. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाज पहली पारी में नहीं चले और सिर्फ 201 रन ही बना सके. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम ने फॉलोऑन देने के बजाए खेलना सही समझा. जिससे उसने भारत को चेज करने के लिए 549 रनों का लक्ष्य दिया. अब टीम इंडिया अगर गुवाहाटी टेस्ट ड्रॉ भी करा लेती है उसकी जीत मानी जाएगी. भारत ने खबर लिखे जाने तक छह विकेट पर 109 रन बना लिए थे और उनकी टीम 440 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें :-
'घर पर बैठने की आदत हो रही है’, रोहित का बड़ा बयान, वनडे खेलने पर जानें क्या कहा
'जमीन पर रहो', साउथ अफ्रीकी कोच के 'गिड़गिड़ाने' वाले बयान से कुंबले हैरान
ADVERTISEMENT










