IND vs SA: रिंकू सिंह समेत दो खिलाड़ियों की भारतीय टी20 टीम से छुट्टी, साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए नहीं हुआ चयन

भारत और साउथ अफ्रीका को 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इसके लिए 3 दिसंबर को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान हुआ.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय टी20 टीम

Story Highlights:

भारतीय टीम की पिछली टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया में थी.

शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या चोट से उबरकर वापस आ गए.

भारतीय टी20 स्क्वॉड का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए ऐलान हो गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा 3 दिसंबर को हुई. इसमें शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या को चुना गया. दोनों चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. वहीं रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को भारतीय टी20 स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया. ये दोनों पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम का हिस्सा थे. रिंकू को वहां पर एक मैच में प्लेइंग इलेवन में भी रखा गया था. लेकिन बारिश की वजह से वह मुकाबला पूरा नहीं हो सका था.

IND vs SA: शुभमन गिल साउथ अफ्रीका T20I सीरीज के लिए चुने गए, उपकप्तानी भी मिली

रिंकू सिंह इससे पहले एशिया कप 2025 की टीम इंडिया में भी थे. वहां उन्होंने एक मैच खेला था जो फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ था. इसमें उन्होंने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. रिंकू ने अभी तक 35 टी20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेले हैं जिनमें 42.30 की औसत और 161.76 की स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए. तीन अर्धशतक वे इस फॉर्मेट में भारत के लिए बना चुके हैं.

नीतीश रेड्डी ने कब खेला था आखिरी टी20 मैच

 

समझा जाता है कि हार्दिक की वापसी के चलते नीतीश की जगह नहीं बन पाई. ऑस्ट्रेलिया में उन्हें हार्दिक के नहीं होने पर चुना गया था लेकिन खिलाया नहीं गया. नीतीश ने अक्टूबर 2024 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. उनके नाम अभी तक इस फॉर्मेट में चार मैच हैं जिनमें 45 की औसत और 180 की स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं. तीन विकेट भी उनके नाम हैं. वे टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए जनवरी 2025 के बाद से नहीं खेले हैं. उनका यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ था. 

भारतीय टी20 स्क्वॉड vs साउथ अफ्रीका

 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.

विराट कोहली ने वनडे में ठोका 53वां शतक, IND vs SA सीरीज में लगातार दूसरा सैकड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share