भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को एक बार फिर झाड़ खानी पड़ी. टीम के कप्तान ऋषभ पंत उस वक्त कुलदीप यादव पर गुस्सा हो गए जब वो गेंदबाजी के दौरान समय लगा रहे थे. इस बीच रवि शास्त्री ने भी कमेंट्री के दौरान कुलदीप की क्लास लगाई. ये सबकुछ साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान 48वें ओवर में हुआ जब कुलदीप यादव फील्ड सेट कर रहे थे. इसे देख पंत को गुस्सा आ गया. पंत इसलिए भी गुस्सा हुए क्योंकि उन्हें मैच में पहले ही समय को लेकर चेतावनी मिल चुकी थी.
ADVERTISEMENT
गुवाहाटी में भारत की खराब बल्लेबाजी, 549 रन के लक्ष्य के आगे ओपनर्स आउट
क्या है नियम?
ICC के स्टॉप-क्लॉक नियम के अनुसार, गेंदबाजी करने वाली टीम को अगला ओवर शुरू करने के लिए सिर्फ 60 सेकेंड का समय मिलता है. अगर देरी होती है तो पहले दो बार चेतावनी दी जाती है, और तीसरी बार में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर मिल जाते हैं.
रवि शास्त्री ने भी लगाई क्लास
रवि शास्त्री ने कहा कि, "पीछे से आप सुन ही सकते हो कि ऋषभ पंत क्या बोल रहे हैं. यह बहुत परेशान करने वाला है. कुलदीप को ओवरों के बीच ज्यादा समय लेने की वजह से चेतावनी मिल चुकी है. गेंदबाज को अपना फील्ड पहले से पता होना चाहिए. मैदान पर आकर फिर खिलाड़ियों को इधर-उधर नहीं करना चाहिए. एक नजर डालते ही फील्डर को समझ जाना चाहिए कि उसे कहां खड़ा होना है. हर दो गेंद के बाद इशारे करने की जरूरत नहीं है. और चेतावनी तब आती है जब ओवर के बीच ज्यादा समय लग जाता है. ऐसे में पहली गेंद जल्दी डालनी चाहिए. यही बात ऋषभ पंत कह रहे हैं."
बता दें कि, यह सब उस दिन हुआ जब भारत का दिन फिर से बहुत खराब रहा. साउथ अफ्रीका ने 260/5 पर पारी घोषित कर दी और स्टंप्स तक भारत के दो विकेट भी ले लिए. अब भारत को जीत के लिए 522 रनों की जरूरत है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ. शुभमन गिल की जगह कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने इसी वजह से पहले भी कुलदीप को मैदान पर डांटा था. टेस्ट के पहले दिन भी यही हुआ था.
शनिवार को स्टंप माइक पर पंत साफ सुने गए थे, "यार, 30 सेकेंड का टाइमर चल रहा है. घर पर खेल रहे हो क्या? एक गेंद जल्दी डालो." फिर बोले, "यार कुलदीप, दो-दो बार चेतावनी ले ली हमने. क्या पूरा एक ओवर लगेगा फील्ड सेट करने में? टेस्ट क्रिकेट का मजाक बना रखा है क्या?"
कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहुंचे भारत,Video
ADVERTISEMENT










