शुभमन गिल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो गए. उन्हें कोलकाता टेस्ट में चोट लगी थी और इसकी वजह से तब बैटिंग नहीं कर पाए थे. दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे. उन्होंने 21 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह जानकारी दी. लेकिन पंत ने यह नहीं बताया कि शुभमन की जगह भारत की प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल किया जाएगा और नंबर चार पर किसे बैटिंग को उतरना है, उन्होंने इस सवाल पर पत्ते नहीं खोले.
ADVERTISEMENT
ख्वाजा क्यों ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग में नहीं उतरे, इस वजह से लगा अड़ंगा
शुभमन भारत के लिए टेस्ट में नंबर चार पर बैटिंग करते हैं. उनके बाहर होने पर नीतीश रेड्डी, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल में से किसी एक को खिलाया जा सकता है. पंत ने मैच से मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमने फैसला कर लिया है कि शुभमन की जगह पर कौन खेलेगा. जिसे खेलना है उसे इस बारे में जानकारी है.'
ऋषभ पंत बोले- शुभमन ने गुवाहाटी टेस्ट खेलने की पूरी कोशिश की
भारतीय टीम ने शुभमन के बाहर होने की जानकारी अंत तक छुपाए रखी. पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ही इस बारे में जानकारी दी. इससे पहले शुभमन टीम के साथ कोलकाता से गुवाहाटी गए थे. पंत ने अपने साथी के बारे में कहा कि उन्होंने इस अहम मैच में खेलने के लिए सब कुछ किया. उन्होंने बताया, 'शुभमन यह मैच खेलना चाहते थे. जब शरीर साथ नहीं दे रहा था तब भी उन्होंने जज्बा दिखाया और आप इसी तरह के बर्ताव को देखना चाहते हैं. मेरी गिल से रोज बात हो रही है. मुझे कप्तानी के बारे में कल शाम (20 नवंबर) को ही पता चला.'
पंत ने कप्तानी को लेकर क्या बताया
पंत ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने पर कहा कि वह इसके लिए बीसीसीआई के आभारी हैं लेकिन ज्यादा नहीं सोच रहे. उन्होंने कहा, 'एक कप्तान के लिए केवल एक ही मैच सबसे अच्छी बात तो नहीं है लेकिन बीसीसीआई का आभारी हूं जो मुझे यह सम्मान मिला. कभीकभार अगर आप बड़े मौके के बारे में ज्यादा सोचते हैं तो इससे मदद नहीं मिलती. मैं ज्यादा नहीं सोचना चाहता. पहला टेस्ट मुश्किल रहा था और इस टेस्ट को जीतने के लिए सब कुछ करने की जरूरत है. हम चीजों को सिंपल रखेंगे और जो टीम बेहतर क्रिकेट खेलेगी वह जीतेगी.'
IND vs SA: शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट से बाहर, ऋषभ पंत बने कप्तान
ADVERTISEMENT










