ऋषभ पंत का चोट से वापसी के बाद इमोशनल मैसेज, रिकवरी और कमबैक को लेकर की दिल की बात, बोले- किस्मत ऐसी है जिस पर...

ऋषभ पंत चोट की वजह से करीब तीन महीने क्रिकेट से दूर रहे. उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के ख‍िलाफ दो अनऑफिश‍ियल टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी की थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर चोट लगी थी.

उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था.

ऋषभ पंत ने चोट से वापसी के बाद क्रिकेट से दूर रहने के दौरान अपनी मानसिकता और सीखे गए सबक के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने अपनी रिकवरी और कमबैक पर खुलकर बात की. बीसीसीआई के एक वीडियो "फॉरएवर ग्रेटफुल फीट के जरिए उन्होंने एक इमोशनल मैसेज शेयर किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि चोट लगने के बाद वापसी करना कभी आसान नहीं होता, लेकिन भगवान मुझ पर मेहरबान रहे हैं. 

न्यूजीलैंड ने विंडीज को 5वें टी20 मैच में हराया, 3-1 से जीती सीरीज

उन्होंने आगे कहा कि जब भी मैं मैदान पर जाता हूं, मैं ऊपर देखता हूं और ईश्वर, अपने माता-पिता, अपने परिवार और मेरा साथ देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं उस पर फोकस करता हूं, जिसे मैं नियंत्रित कर सकता हूं, क्योंकि किस्मत एक ऐसी चीज है जिसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते. 

 

कड़ी मेहनत की जरूरत 

पंत ने रिकवरी के दौरान शांत और अनुशासित रहने के बारे में बात की. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी कई चीज़ें हैं जो आपको प्रभावित कर सकती हैं, लेकिन अगर आपका मन सही जगह पर है, तो आपको खुशी जरूर मिलेगी. जब आप चोटिल होते हैं तो आपको बस कड़ी मेहनत करनी होती है, अनुशासित रहना होता है और जो आप कर रहे हैं, उसका आनंद लेना होता है. तभी आप सही मायने में निखरते हैं. 

इंग्लैंड दौरे पर लगी थी चोट 

24 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान रिवर्स स्वीप लगाने की कोश‍िश में पंत के पैर में फ्रैक्चर हो गया था. हालांकि स्कैन में फ्रैक्चर का पता चला, फिर भी वह उस समय बल्लेबाजी के लिए लौटे, जब भारत को उनकी सबसे ज़्यादा जरूरत थी. चोट के कारण उन्हें सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर होना पड़ा. उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की अनऑफिश‍ियल टेस्ट सीरीज में क्रिकेट में वापसी की, जहां उन्होंने टीम की कप्तानी की. पंत ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 90 रन बनाकर भारत ए को तीन विकेट से जीत दिलाई और दूसरे मैच में 65 रनों की तेज पारी खेली.साउथ अफ्रीका ए ने वह मैच पांच विकेट से जीता, जिसमें ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में शतक जड़े थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share