शनिवार को विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में भारत 271 रन का पीछा कर रहा था. इस दौरान रोहित शर्मा जब 27 रन पर पहुंचे तो उनके नाम एक बहुत बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित ने अब 20,000 रन पूरे कर लिए हैं. 38 साल के रोहित अब भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने ये मुकाम छुआ. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ही ये कर पाए थे. पूरी दुनिया में सिर्फ 14 खिलाड़ी ही अब तक 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बना सके हैं.
ADVERTISEMENT
'मैं बहुत खराब', कुलदीप ने DRS पर उड़ाया मजाक, रोहित से खिंचाई पर भी दिया जवाब
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट अब कुछ ऐसी है:
- सचिन तेंदुलकर – 34,357 रन
- विराट कोहली – 27,910 रन
- राहुल द्रविड़ – 24,064 रन
- रोहित शर्मा – 20,000* रन
टी20 और वनडे में बनाए ज्यादा रन
बता दें कि, रोहित के ज्यादातर रन वनडे और टी20 में आए हैं. वनडे में 11,000 से ज्यादा और टी20 इंटरनेशनल में 4000 से ऊपर रन हैं. टी20 में तो वो भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं.
रोहित ने अपना पहला वनडे 2007 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था. शुरुआती सालों में वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे. 2013 तक 86 वनडे खेलने के बाद भी उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं था, लोग सवाल करने लगे थे कि क्या ये लड़का अपना टैलेंट दिखा पाएगा? फिर 2013 में महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें ओपनिंग करने को कहा. बस वहीं से कहानी बदल गई.
आक्रामक ओपनर हैं हिटमैन
रोहित ने धीरे-धीरे लय पकड़ी और वनडे के सबसे खतरनाक ओपनर बन गए. रोहित दुनिया के इकलौता बल्लेबाज हैं जो तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं. रोहित की साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की नाबाद पारी आज भी वनडे का सबसे बड़ा पर्सनल स्कोर है. बड़े टूर्नामेंट में रोहित का जलवा अलग ही रहा. 2019 वर्ल्ड कप में एक ही टूर्नामेंट में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. सबसे ज्यादा रन बनाए और भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाया. बैटिंग के अलावा रोहित ने कप्तानी में भी कमाल किया. रोहित पहले टीम को साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में लेकर गए और फिर 2024 में टीम को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया.
प्रसिद्ध कृष्णा ने SA के खिलाफ लिए 4 विकेट तो तुरंत सपोर्ट में आए अश्विन
ADVERTISEMENT










