Rohit Sharma and Virat Kohli : टीम इंडिया के धाकड़ सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला वनडे क्रिकेट में जमकर गरज रहा है. रांची में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने इन दोनों दिग्गजों को लेकर बड़ा बयान दिया. राहुल ने कहा कि जब रोहित और कोहली एक साथ खेलते हैं, तो वे विरोधी टीम को सचमुच मूर्ख बना देते हैं. उनके होने से ड्रेसिंग रूम का माहौल भी मज़ेदार बना रहता है.
ADVERTISEMENT
रोहित-कोहली को लेकर राहुल ने क्या कहा ?
रांची में जब टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी तो यशस्वी जायसवाल 18 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 120 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 135 रन की शानदार पारी खेली. जीत के बाद केएल राहुल ने कहा,
रोहित और कोहली जब भी खेलते हैं तो मजा आता है. ये दोनों मिलकर विरोधी टीम को मूर्ख बना देते हैं. दोनों ने दिखा दिया कि वे क्या हैं और क्या कर सकते हैं. उनके होने से ड्रेसिंग रूम में भी काफी मस्ती-मज़ाक होता रहता है.
रोहित और कोहली का एक ही लक्ष्य
37 साल के विराट कोहली और 38 साल के रोहित शर्मा का अब एक ही लक्ष्य है 2027 वर्ल्ड कप खेलना और भारत को ट्रॉफी दिलाना.
रोहित शर्मा हर हाल में वनडे वर्ल्ड कप जीतकर अपने करियर का समापन करना चाहते हैं, जबकि कोहली भी यही प्लान बना चुके हैं. कोहली 2011 में वर्ल्ड कप जीत चुके हैं, लेकिन रोहित शर्मा अभी तक इस ट्रॉफी को उठाने का अनुभव नहीं ले पाए हैं.
रोहित-कोहली का अगला मैच कब है?
रांची वनडे में विराट कोहली के करियर के 52वें शतक की बदौलत भारत ने 349 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में साउथ अफ्रीका ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन भारत ने 17 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. जिसमें एक बार फिर दोनों बल्ले से धमाल मचान चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs SA: कोहली ने संन्यास वापस लेने पर तोड़ी चुप्पी, शतक ठोककर दिया यह जवाब
रोहित-गंभीर के बीच ड्रेसिंग रूम में लंबी बातचीत, सामने आए अंदर के दृश्य
ADVERTISEMENT










