इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट को पिछले साल अलविदा कहने वाले रोहित शर्मा घरेलू टी20 क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. वह 26 नवंबर से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट खेल सकते हैं. उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को इस बारे में बता दिया है कि वह शायद इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पहले एसोसिएशन को इसकी जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
कोहली-रोहित पर बड़ी खबर, टीम इंडिया में जगह बचाए रखने के लिए खेलेंगे घरेलू वनडे!
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान रोहित मुंबई की शरद पवार इंडोर अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने रोहित और विराट कोहली को भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने रखने के लिए घरेलू वनडे क्रिकेट खेलने के लिए कहा है, मगर बोर्ड के कहने से पहले ही रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को अपने फैसले की जानकारी दे दी है.रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने एमसीए को बता दिया है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि कोहली की उपलब्धता पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है.
विजय हजारे ट्रॉफी भी खेल सकते हैं रोहित
टीम इंडिया 30 नवंबर से छह दिसंबर के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद नौ से 19 दिसंबर के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके खत्म होने के बाद रोहित 24 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं.
घरेलू क्रिकेट खेलने पर ज़ोर
पिछले महीने चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर ने खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में खेलने की जरूरत पर ज़ोर दिया था. उन्होंने कहा था कि हमने एक या दो साल पहले ही साफ कर दिया था कि जब भी खिलाड़ी उपलब्ध हों, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. अगर आपको काफी लंबा ब्रेक मिला है, तो यही एकमात्र तरीका है जिससे आप खुद को चुस्त-दुरुस्त रख सकते हैं और क्रिकेट खेल सकते हैं. आप जिस इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल रहे हैं, उसमें यह संभव है या नहीं, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन अगर खिलाड़ी खाली हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए.
वर्ल्ड कप को लेकर रोहित का ज़िक्र
अगले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कोहली और रोहित का ज़िक्र करते हुए अगरकर ने कहा था कि ये दोनों खिलाड़ी ट्रायल पर नहीं हैं. 2027 अभी बहुत दूर है, दोनों ही एक ही फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्होंने हाल के महीनों में ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेला है. एक बार जब वे खेलना शुरू कर देते हैं, तो आप आगे बढ़ते हुए उनका आकलन करते हैं. रोहित और कोहली दोनों ने ही पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करीब सात महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की थी.
ADVERTISEMENT










