ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 दिसंबर को रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में अपना पहला वनडे शतक ठोका. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलते हुए उन्होंने 83 गेंदों पर 105 रन बनाए. इसमें 12 चौके और एक छक्का लगा. विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की बड़ी साझेदारी की. विराट ने भी इस मैच में शतक जड़ा और दोनों की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन का स्कोर खड़ा किया.
ADVERTISEMENT
साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च
मैं कोहली से काफी सीखा: गायकवाड़
भारत की पारी खत्म होने के बाद ऋतुराज ने रवि शास्त्री से बातचीत में कहा कि विराट के साथ बल्लेबाजी करना उनके लिए सपने जैसा था. विराट ने उनकी काफी मदद की. गैप ढूंढने, गेंदबाज की लेंथ समझने और तकनीक बदलकर कम डॉट बॉल खेलने के टिप्स दिए. ऋतुराज ने कहा कि, "यह बहुत मददगार रहा और मेरे लिए अच्छा सीखने का मौका."
करियर का पहला वनडे शतक
मैच के 10वें ओवर में यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद ऋतुराज नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए. मार्को यानसन ने यशस्वी को आउट किया था. महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने शुरुआत में संभलकर खेला, लेकिन सेट होने के बाद विराट से ज्यादा तेजी से रन बनाए. गायकवाड़ ने साल 2023 में भारत के लिए आखिरी वनडे खेला था. ऐसे में उन्हें 2 साल बाद मौका मिला और पहले वनडे में फ्लॉप रहने के बाद दूसरे वनडे में वो छा गए. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज पहले से टी20 इंटरनेशनल में शतक लगा चुके हैं. 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में उन्होंने अपना पहला टी20 शतक जड़ा था.
शतक लगाने के बाद 36वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्को यानसन ने रऋतुराज को आउट कर दिया. टोनी डी जोर्जी ने कैच लिया. ऋतुराज के जाने के थोड़ी देर बाद विराट भी आउट हो गए. विराट ने रायपुर में अपना 53वां वनडे शतक बनाया था, लेकिन लुंगी एनगिडी की गेंद पर एडेन मार्करम ने उनका कैच पकड़ लिया.
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज का संन्यास, खेले हैं 2 वर्ल्ड कप और 5 IPL फाइनल
ADVERTISEMENT










