IND vs SA: शुभमन की जगह लेने के दावेदार की प्रैक्टिस में खुली पोल, बार-बार लगा बल्ले का बाहरी किनारा, गंभीर-कोटक को देनी पड़ी सलाह

शुभमन गिल के कोलकाता टेस्ट में चोटिल होने के बाद गुवाहाटी में होने वाले दूसरे मुकाबले में खेलना अभी तय नहीं है. ऐसे में भारतीय टीम उनके विकल्पों पर काम कर रही है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतम गंभीर (आगे), शुभमन गिल और सितांशु कोटक के साथ.

Story Highlights:

साई सुदर्शन या नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को शुभमन के बाहर होने पर खिलाया जा सकता है.

भारतीय टीम ने कोलकाता टेस्ट गंवाने के बाद 17 नवंबर को ऑप्शनल ट्रेनिंग की.

शुभमन गिल के भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट में खेलने पर संशय है. उन्हें कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट का सामना करना पड़ा था. इस वजह से वह बैटिंग नहीं कर सके और अस्पताल में भर्ती कराए गए. 22 नवंबर से गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट खेला जाना है और अभी तक तय नहीं है कि शुभमन गिल खेलेंगे. अगर वह बाहर रहते हैं तो भारतीय टीम मैनेजमेंट उनकी जगह साई सुदर्शन को खिला सकती है. इस खिलाड़ी ने आगामी मौके को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी. उन्होंने 17 नवंबर को कोलकाता में बैटिंग प्रैक्टिस की. इस दौरान वह जूझते दिखे. तेज गेंदबाजों के सामने उन्हें कई बार दिक्कत हुई.

'मुझे मत सिखाओ', ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर का आलोचकों को करारा जवाब

तेज गेंदबाज आकाश दीप का सामना करते हुए सुदर्शन के बल्ले से कई बार बाहरी किनारे लगे और गेंद पीछे की तरफ गई. इससे संकेत मिले कि वह गेंद की लाइन को नहीं समझ पा रहे थे. आकाश के अलावा नेट बॉलर्स की गेंदों का भी सुदर्शन खुलकर सामना नहीं कर पाए. गेंद जब भी मूवमेंट कर रही थी तब वे असहज दिखे. इसके चलते हेड कोच गौतम गंभीर और बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कई बार उनसे बात की. जब भी प्रैक्टिस के दौरान ब्रेक आए तब दोनों कोच सुदर्शन को सलाह देते दिखे. इस दौरान उनके बीच लंबी बात हुई.

सुदर्शन ने स्पिनर्स के सामने एक पैड पहनकर की प्रैक्टिस

 

सुदर्शन ने प्रैक्टिस के दौरान स्पिनर्स के सामने एक ही पैर में पैड पहनकर बैटिंग की. ऐसा इसलिए किया गया ताकि बार-बार बैकफुट पर जाने से बचा जाए. साथ ही स्पिनर्स पर हावी होने के लिए बाहर निकलकर खेला जाए. एक ही पैड पहनकर खेलना जोखिमभरा होता है लेकिन इस तरह की प्रैक्टिस से बल्लेबाज फिरकी बॉलिंग के सामने पैर बचाने पर ज्यादा ध्यान देता है. वह बल्ले को आगे रखता है.

रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक समय तक की बैटिंग प्रैक्टिस

 

भारत को कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका से 30 रन से हार मिली थी. पहला टेस्ट तीन दिन में खत्म हो गया था. इसके बाद भारतीय टीम ने ईडन गार्डन्स में ही बाकी बचे दो दिन प्रैक्टिस का फैसला किया. 17 नवंबर को ऑप्शनल प्रैक्टिस के दौरान हालांकि छह ही भारतीय खिलाड़ी शामिल हुए. इनमें रवींद्र  जडेजा ने सबसे लंबे समय तक बैटिंग की.

सूर्यवंशी की ताकत से ओमान के खिलाड़ी हैरान, करो या मरो मैच से पहले दिखा खौफ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share