'मुझे मत सिखाओ', ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर का आलोचकों को करारा जवाब, कहा- पिच बनाना जानता हूं

'मुझे मत सिखाओ', ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर का आलोचकों को करारा जवाब, कहा- पिच बनाना जानता हूं
सुजान मुखर्जी और गौतम गंभीर

Story Highlights:

सुजान मुखर्जी ने बड़ा बयान दिया है

सुजान ने कहा कि मुझे पता है कि पिच कैसे तैयार करते हैं

ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो कोलकाता टेस्ट की पिच पर सवाल उठा रहे थे. भारत को पहले टेस्ट में 30 रन से हार का सामना करना पड़ा. ये मैच सिर्फ तीन के भीतर ही खत्म हो गया. भारतीय टीम 124 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन पूरी टीम यहां 93 रन पर ढेर हो गई. मैच खत्म होने के बाद पिच को लेकर काफी सवाल उठे. ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि पहले दिन 11 विकेट और दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे. कई भी टीम एक पारी में 200 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाई. इस दौरान सिर्फ एक बैटर के बल्ले से फिफ्टी निकली और वो टेंबा बवुमा थे.

मुझे पता है पिच कैसे तैयार करते हैं: सुजान

सुजान मुखर्जी ने कहा कि, मुझे पता है कि हर कोई पिच पर अब सवाल उठा रहा है. लेकिन मुझे पता है कि टेस्ट मैच कि पिच कैसे तैयार करते हैं. और मैंने भी यही किया. मुझे जो बोला गया था. मैंने वही किया. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कह रहे हैं. हर किसी को हर चीज नहीं पता चलती है. मैंने अपना काम पूरी लगन से किया था और मैं भविष्य में भी ऐसा ही करता रहूंगा.

सौरव गांगुली का बयान

बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी सुजान और पिच का बचाव किया था और कहा था कि, हां सुजान सही हैं. उन्हें जैसा कहा गया था, उन्होंने उसी तरह की पिच तैयार की. इसके अलावा गांगुली ने गौतम गंभीर की भी तारीफ की थी और कहा कि, मैं गंभीर को पसंद करता हूं. उनकी कोचिंग में भारत ने इंग्लैंड में अच्छा किया. वनडे और टी20 में भी टीम अच्छा कर रही है. लेकिन अंत में गांगुली ने यही कहा कि, अगर टीम इंडिया को मैच जीतना है तो गंभीर को मोहम्मद शमी को लेकर आना होगा.

कोविड ने छीनी रोजी रोटी तो पेट भरने के लिए बेची सब्जी, अब भारत ए को दिला रहा जीत