क्या संजू सैमसन के बदले टीम इंडिया के भीतर इस खिलाड़ी की बनती है जगह? पूर्व क्रिकेटर ने किया साफ

दीपदास गुप्ता ने कहा कि अगर संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में ही खेलना है तो इससे अच्छा उन्हें बेंच पर रहने दें और जितेश को खिलाएं. मिडिल ऑर्डर में स्पेशलिस्ट बैटर चाहिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग के दौरान संजू सैमसन

Story Highlights:

दीपदास गुप्ता ने सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है

उन्होंने कहा कि सैमसन को मिडिल ऑर्डर में ही खेलना है तो इससे अच्छा जितेश को खिलाएं

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर दीप दासगुप्ता ने टीम मैनेजमेंट के उस फैसले को सही ठहराया है जिसमें संजू सैमसन को जितेश शर्मा के लिए बेंच पर बिठा दिया गया. संजू सैमसन टी20 में कमाल कर रहे हैं लेकिन पहले टी20 के प्लेइंग 11 से उनका नाम गायब था. शुभमन गिल की जब से उप कप्तान के तौर पर टी20 टीम में वापसी हुई तब से सैमसन को मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ रहा है. ऐसे में टॉप ऑर्डर में खेलने वाले इस बैटर को संघर्ष करते देखा गया.

हार्दिक पंड्या ने खुद को बताया रॉकस्टार, जानें 59 रन ठोकने के बाद क्या बोले

सैमसन का है शानदार रिकॉर्ड

बता दें कि सैमसन ने साल 2024 में टी20 में तीन शतक के साथ 436 रन बनाए. इस दौरान उनकी औसत 43.6 की रही. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 180.16 की थी. इस साल सैमसन ने 14 मैचों में 18.5 की औसत और 120.91 की स्ट्राइक रेट से कुल 185 रन ठोके. इसी का नतीजा है कि केरल के इस विकेटकीपर को ज्यादा मौके नहीं मिले.

पीटीआई से बातचीत में दीपदास गुप्ता ने कहा कि, अगर सैमसन टॉप तीन में बैटिंग नहीं करते हैं और भारत को निचले क्रम में खेलने के लिए कोई विकेटकीपर बैटर चाहिए तो ऐसे मौके पर जितेश सबसे बेस्ट हैं.

गुप्ता ने आगे कहा कि, यही सही फैसला है. अगर संजू टॉप तीन में नहीं हैं और बैटर को मिडिल ऑर्डर में मौका मिल रहा है तो इससे अच्छा आपको स्पेशलिस्ट को खिलाना चाहिए. जितेश स्पेशलिस्ट हैं.

बता दें कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले 9 मुकाबले खेलने हैं. इस दौरान उन्हें चार साउथ अफ्रीका और 5 न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. दीपदास गुप्ता ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा बदलाव होने की आशंका है. बता दें कि सैमसन साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में फिलहाल उनकी टक्कर जितेश से ही है.

ICC ODI Rankings: कोहली रनवर्षा कर बने नंबर 2 बल्लेबाज तो रोहित टॉप पर कायम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share