IND vs SA: शुभमन गिल समेत चार खिलाड़ी नहीं लेंगे रेस्ट, ऑस्ट्रेलिया से सीधे कोलकाता टेस्ट खेलने पहुंचेंगे

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के साथ दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से खेला जाना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

शुभमन गिल 8 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ बारिश से धुले टी20 मैच में खेले थे.

भारत के बाकी सभी खिलाड़ी अलग-अलग बैच में 10 नवंबर तक कोलकाता पहुंच जाएंगे.

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड के चार खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया से सीधे कोलकाता पहुंचेंगे. इनमें कप्तान शुभमन गिल भी शामिल हैं. चारों खिलाड़ी ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 मुकाबला खेलने के बाद कोलकाता के लिए रवाना हो गए और 9 नवंबर की शाम में पहुंच जाएंगे. हालांकि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से होना है.

7 मैच में 3 शतक और 6 फिफ्टी! 24 साल के भारतीय बल्लेबाज की धमाचौकड़ी

समाचार एजेंसी पीटीआई को एक स्थानीय टीम मैनेजर ने बताया, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल सीधे ब्रिस्बेन से कोलकाता पहुंचेंगे. उनके शाम तक पहुंचने की उम्मीद है. साउथ अफ्रीका की पूरी स्क्वॉड भी 9 नवंबर को आ जाएगी. बताया जाता है कि भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी अलग-अलग बैच में 10 नवंबर तक पहुंच जाएगी. 11 नवंबर से ट्रेनिंग शुरू होनी है.

भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज कब और कहांं होगी

 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट की सीरीज होगी. कोलकाता के बाद दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में होना है. इसके बाद लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेली जाएगी. इसमें तीन वनडे और पांच टी20 मैच शामिल हैं. भारत ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अच्छा आगाज किया है. इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज को 2-2 से बराबर कराया. फिर घर पर वेस्ट इंडीज को 2-0 से मात दी.

भारत को साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद 6 महीने तक नहीं मिलेगा टेस्ट

 

साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम छह महीने तक कोई टेस्ट नहीं खेलेगी. उसकी अगली सीरीज श्रीलंका के साथ अगले साल के दूसरे हाफ में है. यह घर से बाहर है. फिर न्यूजीलैंड का दौरा करना है. डब्ल्यूटीसी की वर्तमान साइकल में भारत की आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ फरवरी-मार्च 2027 में खेली जाएगी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

 

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

Ranji Trophy: 6 पारी में 24 विकेट, फिर भी अगरकर एंड कंपनी नहीं दे रही मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share