Indian Cricketers out of South Africa ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी. इसके लिए जल्द ही भारतीय टीम का चयन होना है. माना जा रहा है कि गुवाहाटी टेस्ट की समाप्ति पर सेलेक्शन कमिटी वनडे स्क्वॉड का ऐलान कर देगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से कुछ बड़े भारतीय खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं. इनमें कप्तान शुभमन गिल का नाम प्रमुख हैं. कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट का सामना करने वाला यह सुपरस्टार बल्लेबाज अभी तक ठीक नहीं हो पाया है. वे अब साल 2026 में ही खेलते दिखेंगे.
ADVERTISEMENT
IND vs SA: राहुल या पंत, साउथ अफ्रीका ODI सीरीज में कौन होगा भारत का कप्तान
कौनसे भारतीय खिलाड़ी साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से रहेंगे बाहर!
शुभमन के अलावा चार बड़े खिलाड़ी भी साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं. जानिए कौन-कौनसे भारतीय साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और क्या वजह होगी?
शुभमन गिल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में गर्दन में चोट लगी. बैटिंग बीच में छोड़नी पड़ी. दोबारा नहीं खेल पाए और अस्पताल में भर्ती कराए गए. गुवाहाटी टेस्ट से भी बाहर हो गए. जांच में सामने आया कि गर्दन की चोट ठीक होने में समय लगेगा. इसके चलते साउथ अफ्रीका के सामने वनडे और टी20 दोनों सीरीज से बाहर हैं. भारत को उनकी जगह नया वनडे कप्तान तलाशना होगा.
श्रेयस अय्यर
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस बल्लेबाज को आखिरी वनडे में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी. श्रेयस के स्पलीन में चोट लगी और आईसीयू में हना पड़ा था. सिडनी में अस्पताल में कुछ दिन गुजारने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई. श्रेयस को पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम दो महीने का समय लगेगा. नतीजतन वे साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे. वे भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान भी थे.
हार्दिक पंड्या
सुपरस्टार ऑलराउंडर को एशिया कप 2025 के दौरान चोट लगी थी. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-6 के मैच में एक ओवर फेंकने के बाद हार्दिक पंड्या बाहर चले गए थे. वे क्वाड्रिशेप्स इंजरी से जूझ रहे हैं. इससे पूरी तरह से ठीक होने में अभी समय लगेगा. साथ ही हार्दिक अभी केवल टी20 मैचों पर ही ध्यान दे रहे हैं. उनका फोकस अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है. इस वजह से वह साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है. वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टी20 मैच खेले थे. इससे पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट में भी खेले हैं. ऐसे में उन्हें टी20 सीरीज से पहले वनडे से आराम दिया जा सकता है.
कुलदीप यादव
बाएं हाथ का यह फिरकी गेंदबाज निजी कारणों से साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर रह सकता है. बताया जाता है कि कुलदीप यादव ने शादी के चलते बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है. नवंबर 2025 के आखिर में वे शादी कर सकते हैं. आईपीएल 2025 के बाद उन्होंने सगाई की थी.
बड़ी खबर: शुभमन गिल की चोट गंभीर, साल 2025 में वापसी नामुमकिन
ADVERTISEMENT










