शुभमन गिल की वापसी की तारीख आई सामने, इस टीम के ख‍िलाफ खेल सकते हैं वनडे सीरीज

शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद वह करीब दो महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

शुभमन गिल गर्दन की चोट से जूझ रहे हैं.

गिल का साल 2025 में फिर से खेलना मुश्किल लग रहा है.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस वक्त गर्दन की चोट से जूझ रहे हैं. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लगने के बाद वह गुवाहाटी में दोनों टीमों के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. 26 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज को रविवार को रांची में 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया.

'वहां नहीं होने की चुप्पी...', नायर की गुवाहाटी टेस्ट के बीच रहस्यमयी पोस्ट

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो गिल के 2025 में फिर से भारत के लिए खेलने की संभावना नहीं है. कटक में 9 दिसंबर से शुरू होने वाली T20I सीरीज के लिए उनके फिट होने की उम्मीद थी, लेकिन PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार गिल के जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वापसी करने की उम्मीद है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी

बीसीसीआई के एक सोर्स ने बताया कि चयनकर्त्ताओं को उम्मीद है कि शुभमन गिल की गर्दन की चोट ठीक हो जाएगी और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी करेंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पांच T20I मैच भी खेले जाएंगे. वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा और अगले दो वनडे मैच 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम और 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होंगे. वहीं 21से 31 जनवरी के बीच पांच टी20 मैच नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे.

यशस्वी जायसवाल को मौका

गिल की गैरमौजूदगी में घरेलू फैंस के सामने होने वाले पांच मैचों के लिए T20I टीम में यशस्वी जायसवाल के उनकी जगह लेने की उम्मीद है. जायसवाल भारत के लिए पिछला टी20 मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में खेले थे. एशिया कप 2025 के लिए गिल को उनसे बेहतर तरजीह दी गई. वह आठ टीमों के टूर्नामेंट में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन फिर भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल हुए थे.

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ की जीत के बाद लगा झटका, यह खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से भी बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share