साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले बुमराह के सामने गिल की अग्निपरीक्षा, नेट्स में जमकर बहाया पसीना, मिला इस दिग्गज का गुरुमंत्र

शुभमन गिल ने नेट्स में खूब प्रैक्टिस की. इस बैटर ने जसप्रीत बुमराह का सामना किया. वहीं स्पिनर्स के लिए उन्होंने वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की गेंदें खेलीं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रैक्टिस सेशन के दौरान शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल ने नेट्स में खूब प्रैक्टिस की

गिल ने जसप्रीत बुमराह का सामना किया

भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने व्हाइट बॉल से अब खुद को रेड बॉल में शिफ्ट कर लिया है. भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना है. ऐसे में गिल नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. गिल ने नेट्स में काफी ज्यादा समय तक पसीने बहाए. गिल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक फिफ्टी और एक शतक ठोका था. ऐसे में अफ्रीकी टीम के खिलाफ भी वो इसी तरह की बैटिंग करना चाहेंगे.

सौरव गांगुली का बड़ा खुलासा, कहा- भारत ने इस तरह की पिच बनाने से किया है मना

गंभीर से की लंबी बात

बता दें कि पिछली 8 पारियों में वनडे और टी20 को मिलाकर गिल का सर्वोच्च स्कोर 46 का रहा है. गिल एक बार फिर टेस्ट कप्तान के रूप में नजर आएंगे. अक्सर गिल फोकस के साथ बैटिंग करते हैं. नेट्स सेशन से पहले गिल ने कोच गौतम गंभीर और असिस्टेंट कोच सितांशु कोटक से काफी लंबे समय तक बात की.

फील्डिंग पर भी किया काम

इसके बाद गिल स्लिप फील्डिंग की प्रैक्टिस करने लगे. गिल ने हालांकि नेट्स में जसप्रीत बुमराह का जमकर सामना किया. वहीं इसके बाद उन्होंने स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की भी गेंदें खेलीं. गिल ने तेज गेंदबाजों में बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी को खेला. इसके अलावा उन्होंने थ्रोआर्म स्पेशलिस्ट के खिलाफ भी प्रैक्टिस की. गिल जब प्रैक्टिस कर रहे थे तब गेंदबाजी कोच मॉर्ने मोर्कल लगातार उनपर नजर बनाए हुए थे.

जायसवाल ने भी बिताया लंबा समय

बता दें यशस्वी जायसवाल ने भी लंबा समय बिताया. जायसवाल ने हाल ही में रणजी में 67 और 156 रन की पारी खेली थी. ऐसे में सेंट्रल विकेट पर जायसवाल को बैटिंग करते देखा गया. जायसवाल इस दौरान आत्मविश्वास से लैस दिखे.

'बेन स्टोक्स बीस्ट मोड में हैं', बेन डकेट ने एशेज से पहले कंगारुओं को दी चेतावनी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share