IND vs SA: शुभमन गिल ने नेट्स में मचाया तूफान, 5000 फैंस के सामने बुमराह, अर्शदीप, अक्षर सबको पीटा

शुभमन गिल ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान आतिशी बल्लेबाजी की और सभी गेंदबाजों की काफी पिटाई की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

shubman gill

Story Highlights:

शुभमन गिल 24 दिन बाद भारत के लिए खेलते हुए दिखेंगे.

शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में चोट लगी थी.

शुभमन गिल ने चोट से उबरने के बाद वापसी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पहले नेट्स सेशन में दो घंटे तक मेहनत की. उन्होंने बैटिंग के साथ ही फील्डिंग और कैचिंग का भी अभ्यास किया. इस दौरान स्पिन से लेकर पेस तक, सभी तरह की बॉलिंग का सामना किया. शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में चोट लग गई थी. इसकी वजह से वह खेल से दूर हो गए थे. टेस्ट के साथ ही वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए थे. शुभमन अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बाराबाती स्टेडियम, कटक में होने वाले टी20 मुकाबले से वापसी करेंगे.

रिंकू को बाहर करने के सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने घुमाई बात, नहीं दिया सीधा जवाब

शुभमन ने टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान फील्डिंग और कैचिंग के साथ प्रैक्टिस शुरू की. इसके बाद नेट्स में बैटिंग की. उन्होंने जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह की तेज गेंदबाजी के साथ ही अक्षर पटेल और अभिषेक शर्मा की स्पिन बॉलिंग का सामना किया. गंभीर की हेड कोच गौतम गंभीर के साथ लंबी बात हुई. उन्होंने फिर बीच के नेट्स में जाकर बैटिंग की और कई ऐसे शॉट्स लगाए जो मैदान के बाहर जाकर गिरे. इस दौरान पांच हजार के करीब फैंस मैदान में मौजूद थे. उनके सामने शुभमन ने तूफानी बैटिंग की. उन्होंने क्रीज से बाहर निकलकर कई शॉट लगाए.

संजू ने भी की बैटिंग, खेलेंगे?

 

शुभमन के साथ में शिवम दुबे भी बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे. लेकिन भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान कई बार इस बाएं हाथ के धाकड़ ऑलराउंडर से ज्यादा घातक अंदाज में खेलते दिखे. संजू सैमसन ने भी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया और बैटिंग की. इससे संकेत मिले कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. हालांकि वह ओपनिंग की जगह मिडिल ऑर्डर में ही खेलेंगे. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ किया कि ओपनिंग में अभिषेक के साथ शुभमन ही उतरेंगे.

हार्दिक पंड्या ने प्रैक्टिस में नहीं लिया हिस्सा

 

वहीं टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने हिस्सा नहीं लिया. वे सतर्कता के हिसाब से इससे दूर रहे. उन्होंने एक दिन पहले अकेले ही प्रैक्टिस की थी. वे भी ढाई महीने बाद टीम इंडिया के लिए खेलते दिखेंगे. उन्हें एशिया कप के दौरान चोट लगी थी. हार्दिक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए वापसी की थी. बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए उन्होंने पंजाब के खिलाफ 42 गेंद में 77 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई थी.

SMAT 2025: सुपर लीग की 8 टीमें तय, जानिए किस ग्रुप में कौनसी टीम, देखिए शेड्यूल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share