IND vs SA: भारतीय सुपरस्टार खिलाड़ी आखिरी टी20 मुकाबले से बाहर, अहमदाबाद मैच से ठीक पहले आई अपडेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाना है. अभी सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. यह टीम इंडिया का साल 2025 का भी आखिरी मैच रहेगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह के साथ शुभमन गिल. (Photo: Getty)

Story Highlights:

शुभमन गिल को 16 दिसंबर को नेट्स के दौरान पैर में चोट लगी थी.

शुभमन गिल साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज में नाकाम रहे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 मुकाबले से सुपरस्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बाहर रहेंगे. उन्हें 16 दिसंबर को नेट्स के दौरान चोट लगी थी. इसकी वजह से वह चौथे टी20 से भी बाहर हो गए थे. हालांकि तब उम्मीद थी कि शुभमन गिल अहमदाबाद में होने वाले आखिरी टी20 में खेल सकते हैं. लेकिन वे इस मुकाबले के लिए फिट नहीं हो सकेंगे. उनके पैर में गेंद लगने से चोट लगी थी. उनके नहीं खेलने पर अभी बीसीसीआई के आधिकारिक जवाब का इंतजार है.

इंग्लिस से नाराज पंजाब किंग्स, ऐनवक्त पर IPL 2026 की अपडेट देने पर कोसा

सेलेक्टर्स आखिरी मैच के लिए शुभमन के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं करेंगे. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को खेलने का मौका मिल सकता है. पांच मैच की सीरीज में चार मैचों के बाद भारतीय टीम 2-1 से आगे है. लखनऊ में होने वाला चौथा टी20 घने कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया था. 

शुभमन गिल के लिए अच्छी नहीं रही साउथ अफ्रीका सीरीज

 

शुभमन के लिए पिछला एक महीना अच्छा नहीं रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान गर्दन में चोट लगने के चलते वे खेल नहीं पाए थे. इस चोट के चलते उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था. तब भारत को 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी. फिर वनडे सीरीज से भी वे बाहर रहे. टी20 सीरीज के जरिए शुभमन की वापसी हुई मगर वे इसमें असर नहीं डाल पाए. ओपनिंग करते हुए तीन पारियों में केवल 32 रन बना सके. इस दौरान एक बार बिना खाता खोले आउट हुए. इस प्रदर्शन के चलते भारतीय टी20 टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठ रहे हैं.

शुभमन के लिए संजू की हुई छुट्टी

 

शुभमन को एशिया कप 2025 के जरिए फिर से भारतीय टी20 टीम में फिर से मौका देने से पहले संजू सैमसन ओपन कर रहे थे. उन्होंने इस भूमिका में तीन शतक भारत के लिए बनाए थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से छह महीने पहले उन्हें ओपनिंग से हटा दिया गया. उन्हें पहले मिडिल ऑर्डर में खिलाया गया. साउथ अफ्रीका से सीरीज में उनकी जगह जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली.

पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने अंत में क्यों खरीदा? सह-मालिक ने खोला राज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share