IND vs SA: भारत की हार के बाद शुभमन गिल का पोस्ट, गौतम गंभीर की आलोचनाओं के बीच कहा- एक-दूसरे पर विश्वास...

IND vs SA: शुभमन गिल गर्दन की चोट की वजह से गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो गए थे. उन्हें कोलकाता टेस्ट के दौरान चोट लगी थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल (बाएं) और हेड कोच गौतम गंभीर

Story Highlights:

भारत को गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 408 रन से हराया.

भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी गंवा दी.

IND vs SA: भारत के नियमित कप्तान शुभमन गिल इस समय गर्दन की चोट से जूझ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में लगी चोट के कारण वह गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने टीम की कमान संभाली, मगर वह भी रिजल्ट को नहीं बदल पाए. कोलकाता के बाद साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भी भारत को हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.

पर्थ पिच को लेकर ICC की रेटिंग से हर कोई हैरान, दो दिन में खत्म हो गया था टेस्ट

जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर की काफी आलोचना हो रही है. उनके कोच बनने के बाद भारत का दूसरी बार घर में टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश हुआ. भारत के सीरीज हारने के बाद और गंभीर की आलोचनाओं के बीच गिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और इशारा किया कि टीम और मजबूत होगी.

 गिल का पोस्ट

साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में पहले टेस्ट में 30 रन से और गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को 408 रन से हराकर क्लीन स्वीप किया. यह भारतीय सरजमीं पर साउथ अफ्रीका की 25 साल में पहली सीरीज जीत है. गिल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शांत समंदर आपको रास्ता दिखाना नहीं सिखाता, बल्कि तूफान ही मजबूत बनाता है. हम एक-दूसरे पर भरोसा करते रहेंगे, एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे और मजबूत होंगे.

शुभमन गिल की कब होगी मैदान पर वापसी?

गिल की बात करें तो उनका अब साल 2025 में क्रिकेट के मैदान पर वापस दिखना मुश्क‍िल नजर आ रहा है. उन्हें मैदान पर वापसी में समय लग सकता है. वह साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं है. वह दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ कोलकाता से गुवाहाटी गए थे, मगर मैनेजमेंट उनके मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता. गिल अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं.

'बहाना नहीं दूंगा' बोलने के बाद 13 मिनट में 5 बार खुद के बयान से पलटे गौतम गंभीर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share