IND vs SA: शुभमन गिल साउथ अफ्रीका T20I सीरीज के लिए चुने गए, उपकप्तानी भी मिली, दूसरे वनडे से पहले हुआ फैसला

शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में गर्दन में चोट आई थी. तब से वह क्रिकेट से दूर थे. उन्होंने बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल गर्दन में चोट की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है.

बीसीसीआई की ओर से भारतीय टी20 टीम का आधिकारिक तौर पर ऐलान बाकी है.

शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुन लिए गए हैं. गर्दन की चोट से उबरने के बाद उनका सेलेक्शन हुआ. शुभमन गिल ने बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में में फिटनेस टेस्ट पास किया. इसके बाद उन्हें आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 9 दिसंबर से खेली जानी है. बीसीसीआई की तरफ से भारतीय टी20 स्क्वॉड के सेलेक्शन और इसमें शुभमन को जगह देने पर आधिकारिक बयान का अभी इंतजार है.

IND vs SA: विराट कोहली ने 12 साल बाद वनडे में किया यह कमाल

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि शुभमन पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं और उन्हें स्क्वॉड में चुना गया है. वह भारतीय टीम के उपकप्तान भी होंगे. सेलेक्शन कमिटी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन 3 दिसंबर को रायपुर में किया. यहां पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे भी है. इससे पहले टीम चुन ली गई. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में स्क्वॉड चुनी गई है.

शुभमन गिल को गर्दन में कब व कैसे आई थी चोट

 

शुभमन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान चोट आई थी. जब वह भारत की पहली पारी में बैटिंग कर रहे थे तब एक शॉट खेलने के बाद उनकी गर्दन की नस में खिंचाव आया था. इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस चोट की वजह से वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. हालांकि टीम के साथ गुवाहाटी गए थे मगर मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाए. उनकी गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत ने कप्तानी संभाली थी. भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी. 

शुभमन इसके बाद वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए और उनकी जगह केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई. साथ ही ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल को चुना गया.

हार्दिक पंड्या की भी वापसी

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से हार्दिक पंड्या भी वापसी कर रहे हैं. वे मैच फिटनेस हासिल कर चुके हैं और 2 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से खेले थे. इसमें उन्होंने एक विकेट लेने के साथ ही नाबाद 77 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी.

IND vs SA: हर्षित राणा को दूसरे वनडे से पहले ICC से पड़ी फटकार, जानिए क्यों

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share