शुभमन गिल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें लखनऊ में होने वाले मैच से पहले चोट लग गई. शुभमन गिल के पैर में चोट है. 16 दिसंबर को प्रैक्टिस के दौरान उनके पैर पर गेंद लगी और इसकी वजह से चौथे मैच से बाहर हो गए. बताया जाता है कि शुभमन के बाहर होने पर संजू सैमसन को खेलने का मौका दिया जाएगा. वे पहले तीन मैचों में नहीं खेले थे.
ADVERTISEMENT
पिता ट्यूशन पढ़ाते, मां आंगनबाड़ी कर्मचारी, मिला 14.20 करोड़ का IPL कॉन्ट्रेक्ट
लखनऊ टी20 से पहले भारतीय टीम पांच मैच की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. उसने पहला और तीसरा मुकाबल जीता था. दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को जीत मिली थी.
शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले तीन मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे. तीन मैच में 10.66 की औसत और 103.22 की स्ट्राइक रेट से 32 रन उन्होंने बनाए. इनमें भी 28 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा जो तीसरे मैच में आया था. पहले दो टी20 में तो वे दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे. इस प्रदर्शन के चलते उनके भारतीय टी20 में रहने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
शुभमन गिल का कैसा है T20i रिकॉर्ड
शुभमन गिल टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं लेकिन जुलाई 2024 के बाद से वह टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक तक नहीं लगा पाए. वह फिफ्टी भी जिम्बाब्वे के खिलाफ आई थी. शुभमन ने अभी तक 36 टी20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेले हैं जिनमें 28.03 की औसत और 138.59 की स्ट्राइक रेट से 869 रन बनाए. एक शतक व तीन अर्धशतक इस फॉर्मेट में वे लगा चुके हैं.
शुभमन के आने से संजू का खेलना हुआ मुश्किल
शुभमन के भारतीय टी20 में आने से संजू सैमसन के खेलने पर सवालिया निशान लग गए. ये दोनों सलामी बल्लेबाजी के दावेदार हैं. संजू ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग करते हुए तीन शतक लगाए थे. लेकिन शुभमन के आने पर उन्हें पहले मिडिल ऑर्डर में भेजा गया जहां वे ओपनिंग जैसा खेल नहीं दिखा पाए. इससे उन्हें बाहर कर दिया गया और जितेश शर्मा को बतौर कीपर शामिल किया गया.
Ashes: एलेक्स कैरी का बल्ला गेंद से लगा फिर भी नॉट आउट, जानिए कहां हुई गलती
ADVERTISEMENT










