भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से शामी बाहर हैं और रणजी ट्रॉफी के दो मैच में 15 विकेट लेने के बावजूद जब उनका चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं हुआ तो सभी ने हैरानी जताई. सौरव गांगुली ने शमी को लेकर कहा कि उनको बाहर रखने का कोई कारण नहीं है.
ADVERTISEMENT
सौरव गांगुली ने शमी पर क्या कहा ?
सौरव गांगुली ने तेज गेंदबाज शमी के टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने को लेकर कहा,
मैं निश्चित तौरपर कहना चाहता हूं कि सेलेक्टर्स देख रहे होंगे कि उनके और शमी के बीच क्या बातचीत हुई है. लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगे तो फिटनेस और स्किल के आधार पर जिस शमी को मैं जानता हूं. उसे टीम इंडिया से बाहर होने का कोई कारण नजर नहीं आता. पता नहीं कि क्यों वह भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.
शमी दो साल क्रिकेट से क्यों रहे दूर ?
शमी की बात करें तो साल 2023 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के बाद करीब दो साल तक एंकल इंजरी और घुटने की चोट के चलते वह टीम इंडिया से बाहर रहे. इसके बाद वापसी करते ही टीम इंडिया के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता. लेकिन सेलेक्टर्स उनको रेड बॉल के लिए फिट नहीं मान रहे हैं. जबकि शामी लगातार रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर कहर बरपा रहे हैं.
शमी ने दो मैच में झटके 15 विकेट
शमी ने बीते दो रणजी मैचों में बंगाल के लिए 15 विकेट अपने नाम किए और 91 ओवर फेंकर खुद की फिटनेस भी साबित कर दी. इसके बावजूद उनको घर में होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रखा गया.
ये भी पढ़ें :-
साई की जगह किसे नंबर-3 पर खेलते देखना चाहते हैं सौरव गांगुली, खुद बताया नाम
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पूरी तरह फिट नहीं है? गंभीर ने दिया जवाब
ADVERTISEMENT










