एडन मार्करम के शतक, मैथ्यू ब्रेत्जके व डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों और निचले क्रम में कॉर्बिन बॉश के शानदार खेल से साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे में चार विकेट से हरा दिया. जीत के लिए मिले 359 रन के लक्ष्य को मेहमान टीम ने पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. बॉश ने विजयी चौका लगाया और 29 रन बनाकर नाबाद रहे. मार्करम ने 110 रन की पारी खेली तो ब्रेत्जके ने 68 और ब्रेविस ने 54 रन बनाए. इससे पहले भारत ने ऋतुराज गायकवाड़ (105) और विराट कोहली (102) के शतकों से पांच विकेट पर 358 रन का स्कोर बनाया था. लेकिन रायपुर में ओस के हालात व खराब फील्डिंग व गेंदबाजी के चलते लक्ष्य बचाया नहीं जा सका. अब निर्णायक मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
IND vs SA: रिंकू सिंह समेत दो खिलाड़ियों की भारतीय टी20 टीम से छुट्टी
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक (8) को पांचवें ओवर में 26 के कुल स्कोर पर गंवा दिया. इसके बाद मार्करम और कप्तान टेम्बा बवुमा ने मिलकर 101 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की राह पर डाल दिया. बवुमा तीन चौकों व एक छक्के से 46 रन बनाने के बाद प्रसिद्ध के शिकार बने. मगर साउथ अफ्रीका के रनों पर विराम नहीं लगा. मार्करन ने ब्रेत्जके के साथ मिलकर 70 रन तेजी से जुटाए. मार्करम ने इस दौरान वनडे में चौथा शतक पूरा किया. वह हर्षित राणा की गेंद पर गायकवाड़ के हाथों लपके गए.
ब्रेत्जके का 11 वनडे में 7वां फिफ्टी प्लस स्कोर
ब्रेत्जके ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 11 वनडे में सातवीं बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. उनके व डेवाल्ड ब्रेविस के बीच चौथे विकेट के लिए 91 रन की पार्टनरशिप हुई. ब्रेविस ने 34 गेंद में एक चौके व पांच छक्के लगाते हुए 54 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर्स के दौरान लगातार दो ओवर में ब्रेत्जके और मार्को यानसन आउट हुए और टॉनी डी जॉर्जी हैमस्ट्रिंग के चलते चोटिल हो गए. लेकिन कॉर्बिन बॉश ने केशव महाराज के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी. भारत की तरफ से प्रसिद्ध और अर्शदीप को दो-दो सफलता मिली.
कोहली-गायकवाड़ की बड़ी साझेदारी
भारत एक बार फिर से टॉस हारा और उसे बैटिंग करने का मौका मिला. रोहित शर्मा आठ गेंद में 14 रन बनाने के बाद पहले विकेट के रूप में आउट हुए. यशस्वी जायसवाल अच्छे अंदाज में खेल रहे थे. लेकिन मार्को यानसन की एक छोटी गेंद ने उनकी पारी का अंत किया. वह 38 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोहली और गायकवाड़ साथ आए. इनके बीच तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी हुई. गायकवाड़ ने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया जो 77 गेंद में आया.
कोहली का लगातार दूसरा शतक
कोहली ने 90 गेंद में सैकड़ा पूरा किया. यह इस सीरीज में उनका लगातार दूसरा शतक रहा. ये दोनों लेकिन 27 रन के अंतराल में आउट हो गए. इसके बाद आखिरी ओवर्स में राहुल और रवींद्र जडेजा (24) ने अहम रन जुटाए और टीम को 358 के स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि भारतीय टीम आखिरी 10 ओवर में 72 रन ही बना सकी जिससे 400 के करीब पहुंचने की संभावना खत्म हो गई. साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज का संन्यास, खेले हैं 2 वर्ल्ड कप और 5 IPL फाइनल
ADVERTISEMENT










