ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में जीत के बाद अपने कोच शुकरी कॉनराड के विवादित बयान को कम आंका, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं कि भारतीय टीम गिड़गिड़ाए. जिस पर काफी बवाल मच गया. अब बवुमा का कहना है कि हेड कोच अपने कमेंट पर गौर करेंगे
गौतम गंभीर क्या छोड़ देंगे टीम इंडिया का साथ? हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी
शुकरी के गिड़गिड़ाने वाले शब्द पर भारत और साउथ अफ्रीका दोनों देशों के दिग्गजों ने निराशा जताई. अनिल कुंबले, चेतेश्वर पुजारा, पार्थिव पटेल से लेकर डेल स्टेन ने आलोचना की. अब गुवाहाटी में जीत हासिल करने के बाद बवुमा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच के कमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि
कोच के कमेंट्स मुझे आज सुबह पता चले. मैं मैच पर फोकस कर रहा था और मुझे उनसे बात करने का मौका नहीं मिला. शुकरी करीब 60 साल के हैं और वह अपने कमेंट्स पर गौर करेंगे.
कोच का बयान
दरअसल साउथ अफ्रीकी कोच ने गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन का खेल होने के बाद भारत को लेकर विवादित बयान दिया था. साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन ही जीत की नींव रख दी थी. जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुकरी भारत के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए बड़बोला बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि भारत जितना हो सके उतना वक्त मैदान में पैरों पर खड़े रहें. हम उन्हें पूरी तरह से रगड़ना चाहते थे. हां, रगड़ना ही सही शब्द है. उन्हें खेल से बाहर करने के बाद कहना चाहते थे कि चलो आखिरी दिन और आज शाम के एक घंटे तक बच के दिखाओ.
भारत को गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से हार का सामना करना पड़ा. रनों के लिहाज से भारत की यह टेस्ट में सबसे बड़ी हार है. भारत ने इसी के साथ सीरीज भी गंवा दी. घर में भारत का लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश हुआ.
साउथ अफ्रीका ने 408 रन से गुवाहाटी टेस्ट जीतकर टीम इंडिया का किया सूपड़ा साफ
ADVERTISEMENT









