गौतम गंभीर क्या छोड़ देंगे टीम इंडिया का साथ? भारत की हार के बाद हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, बोले- BCCI मेरे भविष्य पर...

गौतम गंभीर क्या छोड़ देंगे टीम इंडिया का साथ? भारत की हार के बाद हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, बोले- BCCI मेरे भविष्य पर...
गौतम गंभीर

Story Highlights:

भारत को गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 408 रन से हराया.

भारत ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ सीरीज गंवाई.

गंभीर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार का खुद को माना कसूरवार, दिया ये बयान

उनकी कोचिंग और रणनीति की काफी आलोचना हो रही है. अब गंभीर ने अपने फ्यूचर को लेकर चुप्पी तोड़ दी है. साउथ अफ्रीका के हाथों हार के बाद गंभीर ने टीम के साथ अपने फ्यूचर को लेकर कहा कि बीसीसीआई को इस पर फैसला लेना है. उन्होंने कहा कि यह BCCI को तय करना है कि वह कप्तान बने रहने के लायक हैं या नहीं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि

मेरे भविष्य का फैसला बीसीसीआई को करना है. मैं पहले भी यह चुका हूं कि मैं अहम नहीं हूं. भारतीय क्रिकेट अहम है. लेकिन मैं वही शख्स हूं, जिसने इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराई. चैंपियंस ट्रॉफी और एश‍िया कप जीता. यह एक ऐसी टीम है जो सीख रही है,

उन्होंने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देना शुरू करना चाहिए और सभी को इसमें शामिल होना होगा. इसे पूरा करने के लिए हमें मिलकर कोशिश करने की ज़रूरत है. उन्होंने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आपको सबसे तेज-तर्रार और टैलेंटेड क्रिकेटरों की ज़रूरत नहीं है। हमें कम स्किल्स वाले मजबूत लोगों की जरूरत है.

हार के लिए हर कोई जिम्मेदार

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में गंभीर ने कहा कि 0-2 से सीरीज हार के लिए भारतीय टीम के हर एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, लेकिन दोष उनसे ही शुरू होता है. गुवाहाटी टेस्ट की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने भारत को 549 रन का लक्ष्य द‍िया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम बुधवार को दूसरे सेशन में 140 रन पर ही सिमट गई. मार्को यानसन प्लेयर ऑफ द मैच रहे. जिन्होंने 93 रन बनाए और कुल सात विकेट भी लिए.