गंभीर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार का खुद को माना कसूरवार, कहा - हमारे प्लेयर्स को...

गंभीर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार का खुद को माना कसूरवार, कहा - हमारे प्लेयर्स को...
गौतम गंभीर

Story Highlights:

IND vs SA : गौतम गंभीर ने हार का कसूर खुद पर लिया

IND vs SA : टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका ने किया क्लीन स्वीप

IND vs SA : गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का हाल दिन प्रति दिन और बुरा होता जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल घर में टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब साउथ अफ्रीका से भी मुंह की खानी पड़ी. टेंबा बवुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने 25 साल बाद भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट सीरीज जीती. जिसके बाद टीम इंडिया के कोच गंभीर ने सामने आकर हार की जिम्मेदारी खुद पर ली और कहा कि ट्रांजिशन फेस में ऐसा ही होता है.

इस हार का दोष और जिम्मेदारी की बात करें तो सभी इसका हिस्सा हैं. लेकिन इसकी शुरुआत मुझसे होती है. हमारी टीम के खिलाड़ी काफी यंग हैं और यही ट्रांजिशन फेस है. आपको खिलाड़ियों को समय देना होगा. हमें अभी भी रेड-बॉल क्रिकेट में तकनीकी और मानसिक रूप पर बहुत सुधार करने की ज़रूरत है.

गौतम गंभीर की कोचिंग में घर पर कितने टेस्ट खेली टीम इंडिया ?

गौतम गंभीर जबसे साल 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच बने. उसके बाद से लेकर अभी तक उनके अंडर टीम इंडिया नौ टेस्ट घर में खेल चुकी है. जिसमें भारत को पांच टेस्ट मैचों में हार मिली और चार में उसे जीत मिली है. जबकि न्यूजीलैंड (0-3) और साउथ अफ्रीका (0-2) से घर में क्लीन स्वीप भी झेलना पड़ा.

गुवाहाटी टेस्ट मैच कैसे हारी टीम इंडिया ?

गुवाहाटी टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के आगे टिक नहीं सकी. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाज पहली पारी में नहीं चले और सिर्फ 201 रन ही बना सके. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम ने फॉलोऑन देने के बजाए खेलना सही समझा. जिससे उसने भारत को चेज करने के लिए 549 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया की बैटिंग फिर से नहीं चली और 140 रन पर ही सिमट गई तो साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रन से बुरी तरह धो डाला.

ये भी पढ़ें :-