IND vs SA : ऋषभ पंत का 408 रन की सबसे बड़ी हार के बाद दर्द आया बाहर, कहा - क्रिकेट को हल्के में...

IND vs SA : ऋषभ पंत का 408 रन की सबसे बड़ी हार के बाद दर्द आया बाहर, कहा - क्रिकेट को हल्के में...
ऋषभ पंत

Story Highlights:

IND vs SA : ऋषभ पंत ने बताई हार की बड़ी वजह

IND vs SA : ऋषभ पंत ने माना क्रिकेट को हल्के में लेना पड़ा भारी

IND vs SA : टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मैचों में हार मिली. साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी के मैदान में भारत को 408 रन से हराया. जो कि भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी हार है. इस हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत का दिल टूटा और उन्होंने कहा कि क्रिकेट को हल्के में लेना भारी पड़ गया और ऐसा नहीं होना चाहिए.

ये काफी निराशानजक है और बतौर टीम हमें अच्छा करना होगा. विरोधी टीम को क्रेडिट जाता है कि उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला. उन लोगों को क्रेडिट देना चाहिए, उन्होंने काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला. पूरी सीरीज में साउथ अफ्रीका ने डोमिनेट किया, इसलिए एक समय पर आप क्रिकेट को ग्रांटेड नहीं ले सकते हैं. हम अपने घर में खेल रहे हैं और कुछ समय के लिए गेम को दूर लेजाने का मौका मिला. लेकिन हमने उसका फायदा नहीं उठाया.

ऋषभ पंत ने किसे बताया कसूरवार ?

ऋषभ पंत ने आगे टीम इंडिया की हार पर कहा कि घर पर खेलो या फिर बाहर आपका इरादा पक्का होना चाहिए. क्रिकेट में ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है और एक बैटिंग यूनिट के तौरपर आपको कुछ खास मौकों का फायदा उठाना होगा. लेकिन हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया.

भारत को कैसे मिली टेस्ट इतिहास के सबसे बड़ी हार ?

गुवाहाटी टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को चेज करने के लिए 549 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया की दूसरी पारी 140 रन पर ही सिमट गई. जबकि पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 201 रन ही बना सकी थी. इस तरह भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से अपनी ही सरजमीं पर रन बनाने में कामयाब नहीं रहे, जिसके चलते टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक की सबसे बड़ी 408 रन की हार का सामना करना पड़ा.