सूर्यकुमार यादव ने बैटिंग प्रैक्टिस में जान झोंकी, 3 घंटे से ज्यादा किया अभ्यास, इस तरह की बॉलिंग को खेला

सूर्यकुमार यादव पिछले 12 महीनों से टी20 इंटरनेशनल में रनों की कमी का सामना कर रहे हैं. उनकी रन बनाने की औसत और स्ट्राइक रेट में गिरावट आई है. 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तान की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता की बात है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

suryakumar yadav

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के सामने पिछले दो टी20 में नाकाम रहे.

सूर्यकुमार यादव ने धर्मशाला टी20 से पहले स्पिनर्स के सामने काफी प्रैक्टिस की.

सूर्यकुमार यादव ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले से पहले प्रैक्टिस में जान झोंक दी. उन्होंने तीन घंटे से ज्यादा समय तक बैटिंग की. उनकी तैयारी से लगा कि भारतीय टी20 कप्तान को रनों की कमी और खराब फॉर्म का अहसास है. उनके साथ ही शुभमन गिल भी बैटिंग में लय हासिल करने की कोशिश करते दिखे. सूर्यकुमार यादव साल 2025 में बुरी तरह से नाकाम रहे हैं. पिछले 12 महीनों में उनकी औसत 14 के आसपास है. उनके रन नहीं आने से मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया कमजोर हुई है.

साउथ अफ्रीका से धर्मशाला में नहीं जीता भारत, यहां रनचेज़ करने वालों की मौज

सूर्या ने धर्मशाला टी20 से पहले नेट्स में काफी तक बैटिंग प्रैक्टिस की. वे शुरू से आखिर तक इसमें मौजूद रहे और अभ्यास करते रहे. नेट्स के बाहर भी बल्ला उनके हाथ में ही रहा. सूर्या ने नेट्स में स्पिनर्स का सबसे ज्यादा सामना किया. उन्होंने इस दौरान काफी स्वीप शॉट लगाए. उन्होंने विकेट के पीछे की तरफ शॉट लगाने का अभ्यास किया. सूर्या ने पावरप्ले के बाद के ओवर्स में स्पिन को काउंटर करने के लिहाज से बैटिंग की.

सूर्या ने बाद में धर्मशाला के स्टेडियम में जाकर भी प्रैक्टिस की. यहां पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश से आने वाले नेट बॉलर्स का सामना किया. उनके सामने उन्होंने छक्के लगाने का अभ्यास किया.

शुभमन गिल की भी लंबी प्रैक्टिस

 

भारतीय टीम ने तीसरे टी20 से पहले करीब दो घंटे नेट प्रैक्टिस की. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने आराम किया. सूर्या के अलावा भारत की तरफ से शुभमन गिल ने भी काफी मेहनत की. वे भी अभी रनों की कमी से जूझ रहे हैं. टी20 इंटरनेशनल में जुलाई 2024 के बाद से वे एक बार भी 50 प्लस स्कोर नहीं बना पाए हैं. उन्होंने दाएं और बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की गेंदों का सामना किया. साथ ही साइड आर्म बॉलिंग को भी खेला. इस दौरान कोचेज और टीम के बाकी साथियों से उनकी लंबी बातचीत भी हुई.

रणजी में 73 और SMAT में 15 विकेट, इस बॉलर की IPL Auction में लगेगी लॉटरी!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share