IND vs SA : शुभमन गिल के तीनों फॉर्मेट खेलने पर असिस्टेंट कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा - बहुत ही कम प्लेयर्स...

Shubman Gill : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होगा और इससे पहले शुभमन गिल को लेकर असिस्टेंट कोच ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं गिल

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होगा. कोलकाता में होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को लेकर असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने कहा कि तीनों फॉर्मेट खेलना आसान काम नहीं है और बहुत ही कम प्लेयर्स ऐसा कर पाते हैं.

शुभमन गिल पर क्या बोले असिस्टेंट कोच ?

टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इस साल टी20 टीम इंडिया में भी वापसी की. गिल अब भारत के लिए टेस्ट और वनडे कप्तान बन चुके हैं तो टी20 फॉर्मेट भी खेल रहे हैं. गिल के तीनों फॉर्मेट खेलने को लेकर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

सभी फॉर्मेट खेलना कोई आसान काम नहीं है. इसलिए आप देखते हैं कि सभी फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी अब बहुत ही कम होते जा रहे हैं. शुभमन ने इस चुनौती को स्वीकार किया है और इसके लिए तैयार हैं. खिलाड़ी इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार होने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं.

शुभमन गिल हैं टीम इंडिया का भविष्य

आईपीएल 2025 सीजन के बाद से शुभमन गिल लगातार खेलते आ रहे हैं. गिल ने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी का भार संभाला. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे, टी20 सीरीज के बीच वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली. गिल अब भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना चाहते हैं और भविष्य में सूर्यकुमार यादव जब टी20 फॉर्मेट छोड़ेंगे तो उनको टी20 टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया जा सकता है. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली के बाद अब शुभमन गिल भारत के लिए काफी लंबे समय तक खेलते नजर आने वाले हैं.

शुभमन गिल कितने शतक लगा चुके हैं ?

शुभमन गिल भारत के लिए अभी तक 26 साल की उम्र में 39 टेस्ट मैचों में 2839 रन, 58 वनडे मैचों में 2818 रन और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 837 रन दर्ज हैं. जबकि तीनों फॉर्मेट मिलकर गिल अभी तक कुल 19 शतक लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : कोलकाता टेस्ट से पहले टीम इंडिया से बाहर हुआ ये धुरंधर, गिल-गंभीर के मैनेजमेंट ने उठाया बड़ा कदम

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दो धुरंधर चोटिल, एक ही मैच में लगी चोट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share