2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, रोहित शर्मा के साथ ये स्टार खिलाड़ी भी था मौजूद

भारत ने साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए जर्सी लॉन्च कर दी है. इस जर्सी लॉन्च में रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूद थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जर्सी लॉन्च के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जर्सी लॉन्च कर दी है

इस दौरान रोहित और तिलक वर्मा मौजूद थे

भारत ने साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी लॉन्च कर दी है. जर्सी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच की मिड इनिंग्स में लॉन्च किया गया. रोहित शर्मा इस जर्सी लॉन्च में मौजूद थे. वहीं उनके साथ तिलक वर्मा भी थे. इसके अलावा बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया और एडिडास के ऑफिशियल्स भी इवेंट का हिस्सा थे.

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज का संन्यास, खेले हैं 2 वर्ल्ड कप और 5 IPL फाइनल

अगले साल होना है टी20 वर्ल्ड कप

बता दें कि इस जर्सी को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में लॉन्च किया गया. जर्सी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. जर्सी नीले रंग की है और इसपर नारंगी रंग को भी डाला गया है. जर्सी की डिजाइन में बदलाव हुआ है. राष्ट्रध्वज के झंडे के रंग को अब कॉलर पर शिफ्ट कर दिया गया है.

क्या बोले रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने जर्सी लॉन्च के दौरान कहा कि, ये एक लंबा सफर रहा है. हमने साल 2007 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद अगले के लिए हमें 15 सालों का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान कई उतार- चढ़ाव आए. लेकिन ट्रॉफी को दोबारा पाकर काफी अच्छा लगा. अब वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है. ऐसे में ये कमाल का टूर्नामेंट होने वाला है. पूरी टीम को मैं शुभमकानाएं देना चाहता हूं. सभी इस टीम का सपोर्ट करेंगे.

बता दें कि टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराया था. साल 2026 का टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा. बता दें कि इस इवेंट के दौरान टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद नहीं थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सूर्य मुंबई के लिए खेल रहे हैं.

साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी जो 8 मार्च तक चलेगी. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं इटली की टीम पहली बार खेल रही है. भारत को ग्रुप ए में रखा गया है और टीम को अपना पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ 7 फरवरी को खेलना है.

विराट कोहली ने रायपुर में जड़ा शतक तो कैमरे में कैद हुआ गौतम गंभीर का रिएक्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share