विराट कोहली और रोहित शर्मा को अगर भारतीय वनडे टीम में अपनी जगह बचाए रखनी है तो अब उन्हें घरेलू वनडे क्रिकेट खेलना होगा. दोनों दिग्गजों के लिए बीसीसीआई का यह मैसेज है. कोहली और रोहित ने इंटरनेशनल टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, मगर इंटरनेशनल वनडे में देश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखा है. अब वह शायद 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेल सकते हैं. यह 3 से 9 दिसंबर तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज और 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच घरेलू कैलेंडर में इकलौता वनडे मैच है. दोनों ही सीरीज घरेलू मैदान पर खेली जाएगी.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया को मात देने का सीक्रेट प्लान, साउथ अफ्रीका ने नेट्स में चली बड़ी चाल
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को बता दिया है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन विराट की उपलब्धता पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है.
पिछले महीने वापसी
कोहली और रोहित ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेली थी. उन्होंने करीब सात महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की थी. उस सीरीज के आखिरी मैच में दोनों धुरंधरों के बीच विनिंग पार्टनरशिप हुई थी. रोहित ने तीन में से दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और तीसरे मैच में शतक जड़ा, जबकि कोहली ने दो शून्य के बाद वापसी करते हुए नाबाद 87 रन बनाए.
बोर्ड का मैसेज
बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों को बता दिया है कि अगर उन्हें भारत के लिए खेलना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. चूंकि वे दोनों दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए मैच के लिए फिट होने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. रोहित और कोहली 2024 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल मैचों से संन्यास ले लिया था. इसके बाद 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था.
टी20 खेल सकते हैं रोहित
बताया जा रहा है कि रोहित ने एमसीए को बताया है वह 26 नवंबर से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए भी उपलब्ध हो सकते हैं. वह मुंबई की शरद पवार इनडोर अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं. रोहित और कोहली ने पिछले सीजन में एक-एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. जनवरी में कोहली 12 साल बाद दिल्ली के लिए और रोहित 10 साल बाद मुंबई के लिए खेले थे.
ADVERTISEMENT










