विराट कोहली ने टीम इंडिया को विकेट मिलते ही किया 'बाबा जी का ठुल्लू' डांस, देखिए मजेदार वीडियो

विराट कोहली कई बार मैदान पर डांस करते हुए नज़र आते हैं. ऐसा ही नजारा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में भी दिखा जब साउथ अफ्रीका का विकेट गिरा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली रायपुर वनडे में डांस करते दिखे.

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने क्विंटन डिकॉक का विकेट गिरने पर डांस किया.

अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डिकॉक का विकेट लिया.

विराट कोहली मैदान पर अक्सर डांस करते हुए नज़र आते हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में दूसरे वनडे के दौरान भी उनका यह अंदाज दिखा. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने जैसे ही क्विंटन डिकॉक का विकेट लिया वैसे ही विराट कोहली नाचते दिखे. उन्होंने बाबाजी का ठुल्लू वाले स्टेप्स किए. स्टार स्पोर्ट्स ने कोहली के नाचने का वीडियो पोस्ट किया है. कोहली इससे पहले भी कई बार मैदान पर नाचते हुए देखे गए हैं. आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल मैचों के दौरान उनका यह अंदाज दिखा है.

IND vs SA: रिंकू सिंह समेत दो खिलाड़ियों की भारतीय टी20 टीम से छुट्टी

वीडियो में दिखाई देता है कि जैसे ही अर्शदीप की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर प्रोटीयाज ओपनर का कैच लपकते हैं वैसे ही कोहली थिरकने लगते हैं. वे पहले नाचते हैं और फिर कॉमेडियन कपिल शर्मा के लोकप्रिय किए गए बाबाजी का ठुल्लू स्टेप को करते दिखते हैं. अर्शदीप उन्हें ऐसा करते हुए देखते हैं और फिर हंसते हुए उनके पास जाते हैं. दोनों फिर साथते में जश्न मनाते हुए नज़र आते हैं. डिकॉक 11 गेंद में केवल आठ रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में दो चौके शामिल रहे.

कोहली ने ठोका लगातार दूसरा शतक

 

कोहली ने इससे पहले बैटिंग में कमाल किया और लगातार दूसरे वनडे में शतक लगाया. उन्होंने 93 गेंद खेली और 102 रन बनाए. उनकी पारी में सात चौके व दो छक्के शामिल रहे. यह वनडे क्रिकेट में उनका 53वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 84वां सैकड़ा रहा. कोहली ने रांची में खेले गए पहले वनडे में 135 रन की पारी खेली थी.

भारत की रायपुर वनडे में बैटिंग कैसी रही

 

भारतीय टीम ने रायपुर में पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 358 रन का स्कोर बनाया. कोहली के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शतक बनाया. उन्होंने वनडे करियर में पहली बार 100 रन का आंकड़ा छुआ. गायकवाड़ ने 83 गेंद खेली और 12 चौकों व दो छक्कों से 105 रन बनाए. कप्तान केएल राहुल ने 43 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेली. उनके बल्ले से छह चौके व दो छक्के आए.

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज का संन्यास, खेले हैं 2 वर्ल्ड कप और 5 IPL फाइनल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share